पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के अर्निया सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है। बीएसएफ इस सीजफायर का करारा जवाब दे रही है। सीमा पार से जारी गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया है।
इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान ने राजौरी जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया था जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई थी, जबकि एक घायल हो गया था। घायल नागरिक को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।
बता दें कि बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सेना के एक अधिकारी का शव मिला था। शव में गोलियां लगने के कई निशान थे। शव की पहचान उमर फयाज के रूप में की गई थी।
इसे भी पढ़ेंः कश्मीर में आतंकियों से निपटने के लिए 15 साल बाद फिर कार्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाएगी सेना
Source : News Nation Bureau