अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, LoC पर की फिर गोलीबारी, 3 लोग जख्मी

पाकिस्तान ने एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की. पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच रविवार को भारी गोलाबारी हुई.

पाकिस्तान ने एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की. पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच रविवार को भारी गोलाबारी हुई.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, LoC पर की फिर गोलीबारी, 3 लोग जख्मी

पाकिस्तान ने सीमा पर की गोलीबारी (फोटो:IANS)

हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है. बार-बार भारत के हाथों मात खाने के बावजूद भी अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की फिराक में लगा रहता है. पाकिस्तान ने एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की. पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में तीन लोग जख्मी हो गए. पाकिस्तान की ओर से पुंछ के किरनी, कास्बा, बंडी चेचियन इलाके में की गई गोलीबारी में जख्मी हुए तीन लोगों में दो लड़कियां शामिल हैं. पुलिस ने बताया, 'जख्मी लोगों को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया.'

Advertisment

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी सोमवार को मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों से मिलेंगी, डॉक्टरों की यह शर्त नहीं मानी

पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच रविवार को भारी गोलाबारी हुई. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों पर अकारण गोलीबारी कर नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम का उल्लंघन किया. वहीं भारत के जवानों में पाकिस्तानी सेना मुंहतोड़ जवाब दिया.

इसे भी पढ़ें: World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

एक सूत्र ने कहा, 'पाकिस्तान की सेना ने पुंछ में किरनी, कस्बा और मेंधर इलाकों में भारतीय ठिकानों को निशाना बनाया. भारत की ओर से प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की गई.'

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर की गोलीबारी
  • पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की
  • पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में तीन लोग जख्मी

pakistan indian-army LOC poonch Ceasefire ceasefire violatestion
Advertisment