/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/19/10-mortar1.jpg)
पाकिस्तान की गोलीबारी में क्षत-विक्षत हुए मकान
पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारतीय पोस्ट और नागरिक ठिकानों हमला किया है। इस हमले में एक महिला के घायल होने की खबर है।जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में हुई फायरिंग की है। यह पाकिस्तान की तरफ से पिछले 6 घंटे के अंदर दूसरी बार सीज़फायर का उल्लंघन किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तान की तरफ से की जा रही भारी गोलाबारी में 55 साल की एक महिला शांति देवी घायल हुई हैं और दो घरों को इस मोर्टार फायरिंग से क्षति पहुंची है।'
J&K: Locals show remains of mortar shells fired from across the border during ceasefire violation by Pakistan in Nowshera sector of Rajouri. pic.twitter.com/8rM7VgVOsm
— ANI (@ANI_news) November 19, 2016
उन्होंने बताया कि घायल महिला को इलाज के लिये नौशेरा के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले पाकिस्तान ने शनिवार की सुबह नौशेरा में सीजफायर का उल्लंघन किया और दोपहर में भी सुंदरबनी सेक्टर में फायरिंग की।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के एनकाउंटर में 1 आतंकी ढेर
सेना के प्रवक्ता ने बताया, 'पाकिस्तान की सेना ने नौशेरा में सुबह करीब साढ़े 10 बजे के करीब गोलीबारी शुरू की। इसके बाद दोबारा पाक सेना ने करीब 0230 बजे मोर्टार फायरिंग शुरू की। इन हमलों का जवाब भारतीय सेना ने दिया।'
और पढ़ें: असम में 4 जवान शहीद, गृहमंत्री ने सीएम से की बात
Source : News Nation Bureau