पाकिस्तान ने जम्मू के पुंछ में किया युद्ध विराम का उल्लंघन

जनवरी 2020 से एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा किए गए 3,800 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन किया है.

जनवरी 2020 से एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा किए गए 3,800 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन किया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
security forces

पाकिस्तान ने इस साल अब तक 3800 बार तोड़ा संघर्ष विराम.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने रविवार को भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि रविवार सुबह करीब 7.30 बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. प्रवक्ता ने कहा, भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है.

Advertisment

इस वर्ष की शुरूआत के बाद से, पाकिस्तान ने कई बार युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है. जनवरी 2020 से एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा किए गए 3,800 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन में 24 भारतीय नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं. वह ड्रोन के जरिए हथियारों, मादक पदार्थों की तस्करी को बढ़ावा दे रहा है. असैन्य इलाकों को भी निशाना बनाया. इसके साथ ही उसने एलओसी पार से आतंकियों को घुसपैठ कराने का भी प्रयास किया.

Source : News Nation Bureau

pakistan jammu-kashmir indian-army पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर युद्ध विराम उल्लंघन cease fire violation
Advertisment