/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/04/26-BSF.jpg)
इस साल फरवरी तक पाकिस्तान ने सीमा पर 633 बार सीज़ फायर का उल्लंघन किया है। जिसमें एलओसी पर 432 और इंटरनेशनल बॉर्डर पर 201 बार उल्लंघन किया गया। इन घटनाओं में 12 नागरिक मारे गए और 10 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं।
ये जानकारी गृहमंत्रालय ने राज्य सभा में दी।
पिछले साल 971 बार सीज़फायर का उल्लंघन किया गया था। जसमें एलओसी पर 860 बार और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 111 बार सीज़फायर का उल्लंघन किया गया था। जिसमें 12 नागरिक और 19 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई थी।
2015 से लेकर इस साल फरवरी तक 487 आतंकी मारे गए हैं। जिसमें इस साल मारे गए 16 आतंकी भी शामिल हैं।
2015 से लेकर अब तक सीज़फायर उल्लंघन में 74 नागरिकों की मौत हुई है जिसमें इस साल मारे गए 2 नागरिक भी शामिल हैं।
और पढ़ें: दलित आंदोलन के दौरान हिंसा कमज़ोर नेतृत्व के कारण: शिवसेना
लेकिन सीज़फायर के अलावा सरकार ने साथ ही यह भी बताया है कि आतंकी घटनाओं और हिंसा में 2015 से लेकर इस साल फरवरी तक 216 सुरक्षा कर्मी शहीद हुए हैं। जिसमें इस साल शहीद हुए 15 शहीद भी शामिल हैं।
सरकार ने बताया ति 2015 से लेकर इस साल फरवरी तक आतंकी हिंसा की 923 घटनाएं हुई हैं। जिसमें इस साल के 51 आतंकी हमले भी शामिल हैं।
और पढ़ें: लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा नहीं देंगी मोदी सरकार: अमित शाह
Source : News Nation Bureau