एक ओर जहां पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. बुधवार को पाकिस्तान ने 5:15 बजे सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने LOC पर पुंछ जिले के शाहपुर और किरनी जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर का जवाब दे रही है. ऐसा लग रहा है आतंकियों को घुसाने के लिए पाकिस्तान ने ये किया है.
सोमवार को भी तोड़ा था सीजफायर
पाकिस्तान ने LOC पर सोमवार को भी सीजफायर का उल्लंघन किया था. तब भी भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया था. इसके बाद घुसपैठ रोधी दस्ते और आतंकवाद निरोधी बल को और भी सतर्क रहने को कहा गया. पाकिस्तानी सैनिकों ने बारामुला जिले के उरी सेक्टर के सिलिकोट, चुरुंडा और टीलावारी इलाकों में छोटे और भारी हथियारों से गोलाबारी कर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया.
Source : News Nation Bureau