Advertisment

पाकिस्तान ने पुंछ में किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना दे रही जवाब

एक ओर जहां पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. बुधवार को पाकिस्तान ने 5:15 बजे सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने पुंछ जिले के शाहपुर और किरनी जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर का जवाब दे रही है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
indian army day 2021

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो।)

Advertisment

एक ओर जहां पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. बुधवार को पाकिस्तान ने 5:15 बजे सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने LOC पर पुंछ जिले के शाहपुर और किरनी जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर का जवाब दे रही है. ऐसा लग रहा है आतंकियों को घुसाने के लिए पाकिस्तान ने ये किया है.

सोमवार को भी तोड़ा था सीजफायर

पाकिस्तान ने LOC पर सोमवार को भी सीजफायर का उल्लंघन किया था. तब भी भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया था. इसके बाद घुसपैठ रोधी दस्ते और आतंकवाद निरोधी बल को और भी सतर्क रहने को कहा गया. पाकिस्तानी सैनिकों ने बारामुला जिले के उरी सेक्टर के सिलिकोट, चुरुंडा और टीलावारी इलाकों में छोटे और भारी हथियारों से गोलाबारी कर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया.

Source : News Nation Bureau

pakistan Ceasefire
Advertisment
Advertisment
Advertisment