सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने को घुसपैठ की आशंका, कश्मीर में फिर सीजफायर का उल्लंघन

घुसपैठ की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ बीएसएफ और भारतीय तटरक्षक बल को हाई अलट जारी कर दिया गया है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने को घुसपैठ की आशंका, कश्मीर में फिर सीजफायर का उल्लंघन

फाइल फोटो

पाकिस्तान कमांडों या आतंकवादी सांप्रदायिक तनाव फैलाने और आतंकवादी हमलों के लिए घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं. खूफिया एजेंसियों के मुताबिक ये घुसपैठ की कोशिश कच्छ क्षेत्र के जरिए समुद्री मार्ग से की जा सकती है है. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर कांडला बंदरगाह पर सुरखा और कड़ी कर दी गई है.

Advertisment

खूफिया सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है घुसपैठ की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ बीएसएफ और भारतीय तटरक्षक बल को हाई अलट जारी कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी कमांडो या आतंकवादी छोटी-छोटी नांव के जरिए भारत में घुसने की कोशिश करेंगे. ऐसे में क्षेत्र में सतर्कता और गश्त बढ़ाई जा रही है.

यह भी पढ़ें: J&K: उरी में PAK सेना ने किया सीजफायर का उल्लंघन, Indian Army ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इसी बीच पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. सीजफायर का उल्लंघन सुबह 11.30 बजे पुंछ जिले के मेंधार हुआ है. बता दें, बार-बार मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सीमा पर भारतीय सेना दुश्मनों की हर चाल को नाकाम कर दे रही है.

यह भी पढ़ें: PAK सेना ने उरी के बाद पुंछ में किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इससे पहले मंगलवार को भी पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने मंगलवार शाम 6.30 बजे संघर्ष विराम उल्लंघन किया, जिसमें उन्होंने गोलीबारी और मोर्टार दागे. इस पर भारतीय सेना ने भी जमकर फायरिंग की. वहीं, पाकिस्तान ने मंगलवार को अपने स्पेशल फोर्स के 100 कमांडो को एलओसी के पास भेजा था. बताया जा रहा था कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ कोई नई चाल रहा है. सूत्रों का कहना है कि भारतीय सेना पाकिस्तान की तरफ से किसी भी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

INDIA Pakistan Ceasefire Jammu and Kashmir pakistan
      
Advertisment