पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, आरएसपुरा सैक्टर में की गोलीबारी

पाकिस्तानी रेंजर्स ने रविवार को एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, आरएसपुरा सैक्टर में की गोलीबारी

फाइल फोटो

पाकिस्तानी रेंजर्स ने रविवार को एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। जम्मू जिले के आरएसपुरा सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए दो बार सीजफायर का उल्लंघन किया।

Advertisment

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से शाम को कुछ गोलियां दागी गईं दो सीमा के पास स्थित टीलें पर लगीं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ की ओर से कोई जवाबी गोलीबारी नहीं की गई। सीजफायर के बाद सीमा पर ‘‘कड़ी निगरानी’’ की जा रही है।

पिछले शुक्रवार की रात पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमांत गांवों और सीमा चौकियों को मोर्टार के गोलों से निशाना बनाया था और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे आरएस पुरा सेक्टर पर ऑटोमेटिक हथियारों से गोलियां चलाईं थीं।

बीएसएफ की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में सात पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए थे और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के जम्मू, कठुआ, सांबा, पुंछ और रजौरी जिलों के छह सेक्टरों को निशाना बनाया था।

pakistan rangers International Border
      
Advertisment