
फाइल फोटो
पाकिस्तानी रेंजर्स ने रविवार को एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। जम्मू जिले के आरएसपुरा सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए दो बार सीजफायर का उल्लंघन किया।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से शाम को कुछ गोलियां दागी गईं दो सीमा के पास स्थित टीलें पर लगीं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ की ओर से कोई जवाबी गोलीबारी नहीं की गई। सीजफायर के बाद सीमा पर ‘‘कड़ी निगरानी’’ की जा रही है।
#FLASH Fresh ceasefire violations by Pakistan using mortar shells in RS Pura sector of Jammu and Kashmir.
— ANI (@ANI_news) October 23, 2016
पिछले शुक्रवार की रात पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमांत गांवों और सीमा चौकियों को मोर्टार के गोलों से निशाना बनाया था और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे आरएस पुरा सेक्टर पर ऑटोमेटिक हथियारों से गोलियां चलाईं थीं।
बीएसएफ की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में सात पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए थे और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के जम्मू, कठुआ, सांबा, पुंछ और रजौरी जिलों के छह सेक्टरों को निशाना बनाया था।