/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/21/rajanath-singh-12-5-40.jpg)
Home minister rajnath singh (file Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान और उसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचा अभी मौजूद है. उन्होंने कश्मीर में आतंकवादियों और अलगाववादियों को सीमापार से हो रही फंडिंग पर चिंता जाहिर की.
Home minister rajnath singh (file Photo)
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान और उसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचा अभी मौजूद है. उन्होंने कश्मीर में आतंकवादियों और अलगाववादियों को सीमापार से हो रही फंडिंग पर चिंता जाहिर की. गृहमंत्री ने अलगाववादियों पर कश्मीरी लोगों को हिंसा के लिए भड़काने का भी आरोप लगाया. गृहमंत्री ने ट्वीट के जरिए आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की आलोचना की. उन्होंने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान और पीओके (PoK) में ट्रेनिंग कैंपों, लॉन्चिंग पैडों और कम्युनिकेशन कंट्रोल स्टेशनों के रूप में आतंकी ढांचा अभी भी मौजूद है. कश्मीर में आतंकियों और अलगाववादियों को सीमापार से हो रही फंडिंग भी चिंता का विषय है.
गृह मंत्री ने सुरक्षा प्रतिष्ठानों से पंजाब में आतंकवाद के फिर से सिर उठाने के प्रयासों पर अंकुश लगाने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि पंजाब में हाल में आतंकवादी घटनाओं और संबंधित पाबंदियां इस बात की ओर संकेत करती हैं कि पाकिस्तान के सत्ता प्रतिष्ठान और वहां के सिख चरमपंथी तत्व विदेशों खासकर यूरोप और अमेरिका में रह रहे सिख चरमपंथी संगठनों के सक्रिय सहयोग से पंजाब में आतंकवाद को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन के अधिकारियों के संपर्क में हैं: विदेश मंत्रालय
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान का सत्ता प्रतिष्ठान भारतीय हितों को निशाना बनाने के लिए सिख चरमपंथी संगठनों, वहां के इस्लामिक संगठनों और कश्मीर केंद्रित आतंकवादी संगठनों के बीच साठगांठ कायम करने की कोशिश कर रहा है.’
राजनाथ सिंह ने कहा कि मुख्य भूमि से आतंकवाद को उखाड़ फेंका गया है और खुफिया ब्यूरो के साथ समन्वय से कानून प्रवर्तन एजेंसियां इस्लामिक स्टेट के दुष्प्रचार की लहर को विफल करने में कामयाब रही हैं.
Source : PTI