'ग्लोबल आतंकी' सैयद सलाहुद्दीन के बचाव में उतरा पाकिस्तान, बताया कश्मीरियों के अधिकार के लिए लड़ने वाला मसीहा

अमेरिका की तरफ से 'ग्लोबल आतंकी' घोषित किए जाने के फैसले के बाद पाकिस्तान हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन के बचाव में उतर आया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
'ग्लोबल आतंकी' सैयद सलाहुद्दीन के बचाव में उतरा पाकिस्तान, बताया कश्मीरियों के अधिकार के लिए लड़ने वाला मसीहा

हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सलाहुद्दीन के बचाव में उतरा पाकिस्तान (फाइल फोटो)

अमेरिका की तरफ से 'ग्लोबल आतंकी' घोषित किए जाने के फैसले के बाद पाकिस्तान हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन के बचाव में उतर आया है।

Advertisment

पाकिस्तान ने अमेरिका के फैसले को पूरी तरह से 'अनुचित' बताते हुए कहा कि जो व्यक्ति कश्मीर के लोगों के 'आत्मनिर्णय के अधिकार' को समर्थन देता रहा है उसे आतंकी बताना सही नहीं है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'पाकिस्तान कश्मीर के लोगों को राजनीतिक, कूटनीतिक और नैतिक समर्थन देता रहेगा। वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के मुताबिक कश्मीर समस्या के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।'

मंत्रालय ने कहा, 'कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार को समर्थन देने वाले व्यक्ति को आतंकी घोषित करना पूरी तरह से अनुचित है।' मंत्रालय ने हालांकि अपने बयान में सलाहुद्दीन का नाम नहीं लिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'कश्मीर के लोगों का 70 साल का संघर्ष पूरी तरह से वैध है।'

हिजबुल सरगना सैयद सलाहुद्दीन को अमेरिका ने घोषित किया ग्लोबल टेररिस्ट

बयान में कहा गया है, 'कश्मीर के लोगों के मानवाधिकार हनन का मुद्दा कई मानवाधिकार एजेंसियां भी उठा चुकी हैं।'

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच होने वाली बातचीत से पहले अमेरिका विदेश मंत्री और मोदी के बीच बैठक हुई थी, जिसके तत्काल बाद सलाहुद्दीन को 'वैश्विक आतंकी' घोषित कर दिया गया था।

चीनी नागरिक को वीजा देने के लिए पाकिस्तान उठाएगा सख्त कदम

HIGHLIGHTS

  • हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सलाहुद्दीन के बचाव में उतरा पाकिस्तान
  • पाकिस्तान ने कहा कि वह कश्मीर के लोगों को राजनीतिक, कूटनीतिक और नैतिक समर्थन देता रहेगा

Source : News Nation Bureau

Syed Salahuddin Pak foreign Ministry Kashmir issue global terrorist pakistan
      
Advertisment