बीजेपी के प्रचंड बहुमत के बाद पाकिस्तान के बदले सुर!, इमरान खान ने फोन पर पीएम मोदी को दी बधाई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत एक बार फिर बधाई दी है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत एक बार फिर बधाई दी है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
भारत पहले एयरबेस से लड़ाकू विमान हटाए, तब खोलेंगे वायु क्षेत्र: पाकिस्तान

इमरान खान और पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की एक बार फिर बधाई दी है. इमरान खान ने पीएम मोदी को फोन करके प्रचंड बहुमत से वापसी करने के लिए बधाई दी. विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने टेलफोन पर पीएम मोदी से बातचीत की और जीत की बधाई दी.प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की पड़ोसी पहले की नीति को याद करते हुए पाक पीएम को संयुक्त रूप से गरीबी से लड़ने के लिए अपने पहले के सुझाव का जिक्र किया.

Advertisment

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 'पीएम मोदी ने पाक पीएम इमरान खान के साथ अपनी टेलीफोनिक बातचीत में जोर देकर कहा कि क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विश्वास और हिंसा से मुक्त वातावरण बनाना जरूरी था.'

इसे भी पढ़ें: सरकार गिरने की अटकलें के बीच कमलनाथ की मंत्रियों को दो टूक, बोले- दिखाएं एकजुटता

बता दें कि 23 मई को जब लोकसभा रिजल्ट की घोषणा हुई थी उस दिन भी इमरान खान ने ट्वीट करके पीएम मोदी को शुभकामना दी थी. इसके साथ ही उन्होंने दक्षिण एशिया में शांति, खुशहाली और समृद्धि के लिए मोदी के साथ मिलकर काम करने की इच्‍छा जाहिर की.

HIGHLIGHTS

  • पीएम इमरान खान ने पीएम मोदी को किया फोन
  • फोन पर इमरान खान ने पीएम मोदी को दी जीत की बधाई
  • पीएम मोदी ने कहा अपने क्षेत्र में आतंकवाद को खत्म कीजिए

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi pakistan imran-khan lok sabha election 2019 Modi
Advertisment