logo-image

पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब एक आतंकी की मौत

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, वहां छुपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अभी भी मुठभेड़ जारी है और बारामूला में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है. जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है. 

Updated on: 25 Dec 2020, 06:21 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आए दिन वो सीमारेखा पर बिना किसी वजह से ही सीजफायर के उल्लंघन किया करता है. गुरुवार की शाम को एक बार फिर उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के करेरी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलाबारी गुरुवार सुबह शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को इलाके में एक विशेष अभियान के तहत चारो तरफ से घेर लिया.

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, वहां छुपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अभी भी मुठभेड़ जारी है और बारामूला में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है. जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है.