पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. जम्मू-कश्मीर में पुंछ के सौजियान सेक्टर में पाकिस्तान ने गोलाबारी शुरू कर दी. पाकिस्तान की ओर से एलओसी के पास मोर्टार के अलावा फायरिंग भी की गई. भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से जारी सीजफायर का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. बता दें कि पुलवामा हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है.
एक तरफ पाकिस्तान के नेता शांति स्थापित करने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ उसकी सेना लगातार सीजफायर का उल्लंघन करती रही है. शुक्रवार को सुबह 8 बजे से ही पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. कई बार मोर्टार भी दागे गए. भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के इस दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया.