मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर पाकिस्तान सरकार की कार्रवाई पर भारत ने सवाल उठाया है। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान दावों की बजाय जमीनी कार्रवाई करके दिखाए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप से जब पूछा गया कि हाफिज पर पाकिस्तान ने और सबूत मांग हैं तो उन्होंने कहा, "मुंबई अटैक की साजिश पाकिस्तान में रची गई। आतंकवादी वहां से भारत आए। उनको सपॉर्ट पाकिस्तान ने दिया। हाफिज सईद ने भी माना है कि उसने भारत के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया है। हाफिज के खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए सिर्फ राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत है।"
और पढ़ें: पाकिस्तान ने मुंबई आतंकी हमले के दोषी हाफ़िज़ सईद के ख़िलाफ़ भारत से मांगे और सबूत
पाक सेना ने बयान दिया था कि हाफिज के खिलाफ कार्रवाई पाकिस्तान के हित में है। साथ ही भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण को वापस भारत को सौंपने के कदम पर उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के मानवीय कदमों का स्वागत करते हैं, लेकिन हमारा रुख साफ है कि जब पाक आतंकवाद को समर्थन देता रहेगा बातचीत नहीं हो सकती है।
और पढ़ें: मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के पाकिस्तान छोड़ने पर लगी रोक, फिलहाल लाहौर में है नजरबंद
प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका के साथ बातचीत पर कहा, "ट्रंप प्रशासन के साथ उच्च स्तर पर बातचीत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप बात कर चुके हैं। विदेश सचिव और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बात कर चुके हैं। स्वाभाविक है कि सारे मुद्दों पर बात हुई, द्विपक्षीय के साथ क्षेत्रीय मसलों पर भी।"
Source : News Nation Bureau