संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को भारत की खरी-खरी, आतंकवाद पर बदलनी होगी मानसिकता

संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के बैठक में भारत अमेरिका और अफगानिस्तान ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा और खूब खरी-खरी सुनाई।

संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के बैठक में भारत अमेरिका और अफगानिस्तान ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा और खूब खरी-खरी सुनाई।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पाकिस्‍तान जहां चाहे वहां कर लेंगे दो-दो हाथ, ICJ में जाने की खबरों पर बोले सैयद अकबरुद्दीन

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन (फाइल फोटो)

संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के बैठक में भारत अमेरिका और अफगानिस्तान ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा और खूब खरी-खरी सुनाई। भारत ने सुरक्षा परिषद से कहा है कि भारत और अफगानिस्तान में आतंकवादी हमले कराने को लेकर पाकिस्तान की मानसिकता बदलने की जरूरत है।

Advertisment

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के मुद्दे पर सुरक्षा परिषद की एक उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि आतंकवादी मानसिकता में बदलाव लाकर ही अफगानिस्तान में शांति लाई जा सकती है।

अकबरुद्दीन ने कहा, 'आतंकवाद और बाहर से पैदा की गई अस्थिरता अफगानिस्तान की शांति, स्थिरता और संपन्नता के लिए सबसे गंभीर खतरा है और आतंकवाद का बढ़ता दायरा हमारे पूरे क्षेत्र के लिए खतरा है।'

उन्होंने कहा कि भारत अफगानिस्तान में शांति, स्थिरता और विकास के लिए क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

और पढ़ें: पीएम मोदी ने की लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की वकालत

अकबरुद्दीन ने कहा, इन लक्ष्यों को प्राप्त करने और शांति के प्रसार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर 2015 में अफगानिस्तान में भारत के निर्मित संसद भवन के उद्घाटन के बाद स्वदेश लौटते समय लाहौर में रुके थे। लेकिन हर रोज अफगानिस्तान के उत्साह पर हमला करने वाली उसी मानसिकता ने महज एक सप्ताह के भीतर ही पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हमला कर दिया था।

उन्होंने कहा, 'यह मानसिकता 'अच्छे' और बुरे आतंकवादियों के बीच फर्क करती है। यह मानसिकता नहीं चाहती कि शांति कायम रहे। यह मानसिकता हमारे देश और हमारे युवाओं के लिए एक साझा भविष्य के निर्माण के लिए क्षेत्र को आगे बढ़ाने में सहयोग नहीं करना चाहती।' उन्होने कहा, 'ऐसी मानसिकता बदली जानी चाहिए।'

और पढ़ें: पीएम मोदी भारत के लिये कर रहे बेहतर, हाफिज़ आतंकी नहीं: मुशर्रफ

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan United Nations UN
      
Advertisment