Advertisment

राजनाथ सिंह ने कहा, भारत की शालीनता का गलत अर्थ न निकाले पाकिस्तान

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लगातार सीज़फायर का उल्लंघन करते रहने को लेकर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि शक्तिशाली भारत की शालीनता का गलत अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिये।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
राजनाथ सिंह ने कहा, भारत की शालीनता का गलत अर्थ न निकाले पाकिस्तान
Advertisment

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लगातार सीज़फायर का उल्लंघन करते रहने को लेकर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि शक्तिशाली भारत की शालीनता का गलत अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिये।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत को समझौता का पालन करने का भरोसा दिलाया था कि वो सीज़फायर का उल्लंघन नहीं करेगा। लेकिन वो लगातार ऐसा कर रहा है।

जम्मू-कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तान लगातार गोलीबारी कर रहा है और पिछले दो हफ्ते में इन घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। पुलिस के मुताबिक गोलीबारी से 8 जनवरी से अब तक 8 नागरिकों समेत 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

मंगलवार को पाकिस्तान ने रजौरी जिले में सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों पर मोर्टार से दागे थे।

इन घटनाओं पर राजनाथ सिंह ने कहा, '3-4 दिन पहले, पाकिस्तानी रेंजर्स की बीएसएफ के महानिदेशक के साथ फ्लैग मीटिंग हुई थी। उन्होंने भरोसा दिया था कि संघर्षविराम का उल्लंघन नहीं किया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान लगातार बेवजह गोलीबारी कर रहा है।'

और पढ़ें: सेना सूत्रों का दावा, शोपियां में घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे मेजर

उन्होंने कहा, 'ज्यादा नहीं कहूंगा, मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि हमारी विनम्रता और शालीनता की भी एक सीमा है। हम पड़ोसियों से अच्छे संबंध कायम रखना चाहते हैं लेकिन हमारी शालीनता का गलत मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'भारत अब कमज़ोर देश नहीं है। भारत अब एक शक्तिशाली देश है।'

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत का पड़ोसी देश है और उसको हमारे साथ दोस्ताना व्यहार करना चाहिये। उन्होंने बताया कि भारत और पाकिस्तान की सीमा पर बाड़ लगाने का काम तेजी से चल रहा है।

शोपियां जिले में हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत पर उन्होंने कहा, 'मैं इतना कहना चाहता हूं कि जम्मू और कश्मीर के हालात पहले की तुलना में सामान्य हुए हैं। हमारे सुरक्षाबल और सेना के जवान प्रभावी ढंग से काम कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर हमारा है, हमारा ही रहेगा और जम्मू-कश्मीर के लोग भी हमारे हैं।'

सिख दंगों पर पूछ गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है और उसने जांच के लिये एक समिति गठित की गई है ताकि आदेश का पालन हो सके।

और पढ़ें: OROB पर भारत ने चीन के मंसूबों पर फेरा पानी: अमेरिकी थिंक टैंक

Source : News Nation Bureau

pakistan Ceasefire INDIA rajnath-singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment