/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/26/drone-26.jpg)
surgicalstrike2 कच्छ के अब्दासा के पास मिला ड्रोन
गुजरात के कच्छ जिले में सीमा पर आज (26 फरवरी) को पाकिस्तान के एक ड्रोन को मार गिराया गया है. जानकारी के मुताबिक ड्रोन का मलबा कच्छ के अब्दासा के पास दिखा है. सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब 6:15 बजे आवाज सुनने के बाद गांव वाले मौके पर पहुंचे और ड्रोन का मलबा देखा. भारतीय सेना ने कल रात गुजरात के कच्छ इलाके में पाकिस्तानी सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया हैं
Indian Army shot down a Pakistani drone last night in Kutch area of Gujarat, bordering Pakistan
Read @ANI story | https://t.co/Ybk6ROaI1Ipic.twitter.com/S8bgZ5rCRo— ANI Digital (@ani_digital) February 26, 2019
बता दें कि पुलवामा हमले के ठीक 12वें दिन मंगलवार को भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने एलओसी के पार जाकर पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के खैबर पख्तून एरिया में भी कई टारगेट को ध्वस्त किया. इस दौरान 1000 किलो के बम गिराए गए. हालांकि पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के एलओसी पार करने के बारे में तो बताया है, लेकिन हमले की जानकारी नहीं दी है. इस हमले में 300 आतंकी मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के अलावा लश्कर ए तोएबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कैंपों को भी ध्वस्त किया है.
Source : News Nation Bureau