करीब दो साल पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किया था. 2016 में किये गए सर्जिकल स्ट्राइक का खौफ अभी भी पाकिस्तान में बना हुआ है. पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार के बाद वोटों के लिए पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करा सकते हैं. पाकिस्तान के रेल मंत्री ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतों के लिए पीएम मोदी ऐसा कर सकते है. उन्होंने कहा, 'दुनिया की सियासत के लिए 2019 के लिए महत्वपूर्ण होगा. बता दें कि पाकिस्तान ने 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक होने की बात से इंकार किया था.'
और पढ़ें: नए साल पर किसानों को पीएम मोदी की सौगात, समय पर भरा पैसा तो नहीं देना होगा ब्याज
भारतीय उपसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अन्बु ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो सेना एक और सर्जिकल स्ट्राइक करने से नहीं हिचकेगी. उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना सीमा पार आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर अपनी ताकत का अहसास पहले ही करा चुकी है और अगर दुश्मन ने हमें चुनौती दी तो हम दोबारा ऐसा करने से नहीं हिचकेंगे.
गौरतलब है कि जब 29 सितंबर, 2016 को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी.
Source : News Nation Bureau