Advertisment

वित्त मंत्री जेटली का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा पाकिस्तानी टीवी पर कांग्रेस को मिल रही ज्यादा टीआरपी

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा राफेल लड़ाकू सौदे में घपले का मुद्दा बार-बार उठाए जाने को लेकर जमकर बरसे.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
वित्त मंत्री जेटली का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा पाकिस्तानी टीवी पर कांग्रेस को मिल रही ज्यादा टीआरपी

अरुण जेटली (फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा राफेल लड़ाकू सौदे में घपले का मुद्दा बार-बार उठाए जाने को लेकर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पाकिस्तान के टेलीविजन पर अत्यधिक टीआरपी मिल रही है. जेटली ने कहा कि इस मुद्दे पर सवाल कांग्रेस नेताओं की राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ की गई टिप्पणी से जनता का ध्यान भटकाने के लिए उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने बीते कुछ दिनों से अपने वरिष्ठ नेताओं के बयान से खुद को मुश्किल में पा रही है. उन्हें पाकिस्तान के टेलीविजन पर अत्यधिक टीआरपी मिल रही है. लेकिन भारत में उनके खिलाफ राय में परिवर्तन आ रहा है."

अरुण जेटली कांग्रेस अध्यक्ष के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ समानांतर बातचीत व लड़ाकू विमान राफेल की भारत को आपूर्ति में देरी की जांच की मांग संबंधी सवाल का जवाब दे रहे थे.

जेटली ने कहा कि सरकार ने बार-बार इस मुद्दे पर अपनी स्थिति साफ की है, सर्वोच्च न्यायालय ने इस पर बात रखी है और सीएजी ने पहले ही इसका विश्लेषण किया है.

उन्होंने कहा, "याचिकाकर्ता एक और मौका ले रहे हैं. कोई राजवंश यह दावा नहीं कर सकता कि वह सर्वोच्च न्यायालय या सीएजी से ऊपर है और उसके फैसले व निष्कर्ष उस पर लागू नहीं होते."

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान में किए गए हवाई हमलों के लिए सबूत जारी करने की मांग की थी. पुलवामा हमले में शहीद हुए कई सीआरपीएफ जवानों के विधवाओं ने भी असंतोष प्रकट करते हुए कहा है कि उन्हें एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकवादियों के शवों की तस्वीर देखे बिना दिल को ठंडक नहीं पहुंचेगी.

Source : IANS

congress Pulwama Attack pakistan media
Advertisment
Advertisment
Advertisment