logo-image

15 नवंबर के बाद पाकिस्तान के हो सकते हैं 4 टुकड़ेः सुब्रमण्यम स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी यहीं चुप नहीं हुए उन्होंने आगे कहा कि अगर हम PoK को वापस लेना चाहते हैं और पाक को 4 भागों में बांटना चाहते हैं

Updated on: 15 Sep 2020, 06:25 PM

नई दिल्ली :

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा है कि इस बार 15 नवंबर के बाद पाकिस्तान के चार टुकड़े हो सकते हैं. हमें चीन और पाकिस्तान के साथ युद्ध का स्वागत क्यों नहीं करना चाहिए? इस विचार को लेकर हमारे देश के टीवी एंकरों में किसी बात का डर है? सुब्रमण्यम स्वामी यहीं चुप नहीं हुए उन्होंने आगे कहा कि अगर हम PoK को वापस लेना चाहते हैं और पाक को 4 भागों में बांटना चाहते हैं, तो सबसे अच्छा यह हो सकता है कि इस साल 15 नवंबर के बाद दो युद्ध हो जाएं.

आपको बता दें कि हावर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुके बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी देश के नामचीन बुद्धजीवियों में से एक हैं और देश में उनका कद काफी सम्मानित रहा है. आपको बता दें कि स्वामी जी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. ट्विटर पर सुब्रमण्यम स्वामी के 10 मिलियन फॉलोअर्स हैं.