Bharat vs India:...तो पाकिस्तान हथिया लेगा इंडिया! रिपोर्ट ने किया बहुत बड़ा खुलासा

Bharat vs India की लड़ाई के बीच पाकिस्तान की एंट्री हो चुकी है. खबर है कि अगर इंडिया का नाम बदलकर भारत किया जाता है, तो पाकिस्तान इंडिया नाम पर दावा पेश कर सकता है...

Bharat vs India की लड़ाई के बीच पाकिस्तान की एंट्री हो चुकी है. खबर है कि अगर इंडिया का नाम बदलकर भारत किया जाता है, तो पाकिस्तान इंडिया नाम पर दावा पेश कर सकता है...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
india-vs-bharat

india-vs-bharat( Photo Credit : news nation)

भारत बनाम इंडिया की लड़ाई अब अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुकी है. खबर है कि अगर इंडिया अपना नाम बदलकर भारत रख देता है, तो पड़ोसी देश पाकिस्तान इंडिया के नाम पर अपना दावा ठोक सकता है. यानि अब पाकिस्तान इंडिया नाम पर अपनी दावेदारी पेश कर सकता है. बता दें कि इन सबकी शुरुआत 20 डिनर समिट के हालिया इन्विटेशन कार्ड से हुई, जहां केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम के आगे, प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के बजाय प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया...

Advertisment

इस इन्विटेशन कार्ड के मद्देनजर कयास लगाया जा रहा है, कि केंद्र की मोदी सरकार इंडिया का नाम तबदील कर भारत रखना चाहती है. इसे लेकर पूरे देश में खासतौर पर राजनीतिक गलियारों में विवाद छिड़ गया है. अलग-अलग गुट इसपर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

तो पाकिस्तान हथिया लेगा लेगा इंडिया

वहीं अगर पाकिस्तान की हाल ही में आई स्थानीय मीडिया रिपोर्ट पर गौर करें तो, अगर संयुक्त राष्ट्र में इंडिया नाम की मान्यता आधिकारिक तौर पर रद्द हो जाती है, तो पाकिस्तान इंडिया के नाम पर अपना दावा पेश कर सकता है, जिसके बाद अब भारत बनाम इंडिया का ये मुद्दा अन्तरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोर रहा है. 

मालूम हो कि ये कोई पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान ने इंडिया नाम पर दावा पेश किया हो. दरअसल लंबे वक्त से पाकिस्तान सिंधु क्षेत्र से इंडिया की पहचान की दलील देता रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद पाकिस्तान का अगला कदम, इंडिया नाम को हथियाने का हो.

दलील देती हालिया रिपोर्ट...

इससे जुड़ी एक और दलील South Asia Index report की एक हालिया रिपोर्ट ने पेश की, जहां उसके एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर इससे जुड़ी जानकारी साझा करते हुए पोस्ट किया कि, अगर इंडिया संयुक्त राष्ट्र स्तर पर आधिकारिक तौर पर इसकी मान्यता रद्द कर देता है, तो इंडिया का पड़ोसी देश पाकिस्तान इंडिया नाम पर अपना दावा ठोक सकता है.

Source : News Nation Bureau

world news in hindi National News In Hindi India News in Hindi Bharat India name Pakistan controversy on india bharat name british time india name
      
Advertisment