गोपाल बागले, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय (फाइल फोटो)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा है कुलभूषण जाधव मामले में भारत को बड़ी कूटनीतिक जीत मिली है। उन्होंने बताया कि हालांकि कुलभूषण जाधव की हालात और जगह के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
उन्होंने बताया कि भारत ने अब तक पाकिस्तान से 16 बार कॉन्सयुलर एक्सेस मांगी है जिसे हर बार खारिज कर दिया गया।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह बातें कहीं है। उन्होंने बताया कि कुलभूषण जाधव का परिवार वीज़ा के लिए आवेदन कर चुका है ताकि स्थिति का पता चल सके।
We still don't have any information about #KulbhushanJadhav's health and location: Gopal Baglay,MEA
— ANI (@ANI_news) May 10, 2017
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कुलभूषण जाधव की फांसी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में शिकायत की थी। भारत की याचिका पर सुनवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने पाकिस्तान की कुलभूषण जाधव की फांसी की सज़ा पर रोक लगा दी है।
भारत ने पाकिस्तानी सैन्य अदालत के इस फैसले के खिलाफ इस अदालत में 8 मई को अपील की थी, जिस पर अब 15 मई को सुनवाई होगी।
WATCH: MEA Spokesperson Gopal Baglay addresses the media https://t.co/sluQ179khf
— ANI (@ANI_news) May 10, 2017
IPL से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau