कुलभूषण जाधव: गोपाल बागले का बयान- भारत को मिली बड़ी जीत लेकिन हालत के बारे में जानकारी नहीं

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा है कुलभूषण जाधव मामले में भारत को बड़ी कूटनीतिक जीत मिली है। उन्होंने बताया कि हालांकि कुलभूषण जाधव की हालात और जगह के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
कुलभूषण जाधव: गोपाल बागले का बयान- भारत को मिली बड़ी जीत लेकिन हालत के बारे में जानकारी नहीं

गोपाल बागले, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय (फाइल फोटो)

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा है कुलभूषण जाधव मामले में भारत को बड़ी कूटनीतिक जीत मिली है। उन्होंने बताया कि हालांकि कुलभूषण जाधव की हालात और जगह के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Advertisment

उन्होंने बताया कि भारत ने अब तक पाकिस्तान से 16 बार कॉन्सयुलर एक्सेस मांगी है जिसे हर बार खारिज कर दिया गया। 

पत्रकारों से बातचीत के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह बातें कहीं है। उन्होंने बताया कि कुलभूषण जाधव का परिवार वीज़ा के लिए आवेदन कर चुका है ताकि स्थिति का पता चल सके। 

बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कुलभूषण जाधव की फांसी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में शिकायत की थी। भारत की याचिका पर सुनवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने पाकिस्तान की कुलभूषण जाधव की फांसी की सज़ा पर रोक लगा दी है। 

भारत ने पाकिस्तानी सैन्य अदालत के इस फैसले के खिलाफ इस अदालत में 8 मई को अपील की थी, जिस पर अब 15 मई को सुनवाई होगी। 

IPL से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

pakistan Gopal Baglay Kulbhushan Jadhav
      
Advertisment