बीजेपी ने कांग्रेस से पूछा सवाल, 'क्या नवजोत सिंह सिद्धू को बर्खास्त करेंगे राहुल गांधी?'

पाकिस्तान के करतारपुर में शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी के निशाने पर है.

पाकिस्तान के करतारपुर में शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी के निशाने पर है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बीजेपी ने कांग्रेस से पूछा सवाल, 'क्या नवजोत सिंह सिद्धू को बर्खास्त करेंगे राहुल गांधी?'

नवजोत सिंह सिद्धू (IANS फाइल फोटो)

पाकिस्तान के करतारपुर में शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी के निशाने पर है. दरअसल, खालिस्तानी आतंकी गोपाल चावला के साथ पाकिस्तान आर्मी चीफ कमर बाजवा की तस्वीर सामने आई थी. बीजेपी विधायक ने सिद्धू को पाकिस्तान दौरे के दौरान खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के साथ तस्वीर में देखे जाने पर सवाल उठाये है. बीजेपी विधायक ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से सवाल किया कि क्या वे क्रिकेटर से राजनेता बने पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को बर्खास्त करेंगे.

Advertisment

मजिंदर सिंह सिरसा ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर राहुल गांधी द्वारा सवाल किए जाने पर कहा, 'ग्रुप फोटो में मोदीजी की तस्वीर नीरव मोदी के साथ खींची गई और राहुल गांधी ने इसे एक बड़ा मसला बनाया.' उन्होंने सवाल किया, 'अब सिद्धू की तस्वीर पर उनका क्या कहना है.'

सिरसा ने कहा, 'या तो राहुल गांधी को मोदीजी से माफी मांगनी चाहिए या सिद्धू को बर्खास्त करना चाहिए.'

और पढ़ें: करतारपुर कॉरिडोर: पाकिस्तान पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा- यह कोई लाफ्टर चैलेंज नहीं

सिरसा ने सिद्धू के साथ चावला की तस्वीर को ट्वीट किया और कैप्टेन अमरिंदर सिंह से नवजोत सिंह सिद्धू को बर्खास्त करने को लेकर सवाल उठाया.
सिद्धू करतारपुर गलियारे के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान गए थे. 

मालूम हो कि पिछले हफ्ते पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने नवजोत सिंह सिद्धू ,सुषमा स्वराज, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और राज्य मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को निमंत्रण दिया था. सोमवार को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू गुरदासपुर जिले के मान गांव में नए घोषित डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब रोड गलियारे की आधारशिला रखी थी.इससे पहले नवंबर में, पाकिस्तान ने गुरु नानक की 549वीं जयंती के जारी समारोहों के लिए सिख तीर्थयात्रियों को 3,800 से अधिक वीजा जारी किए थे. करतारपुर साहिब गलियारे के निर्माण की मांग भारत दो दशक से करता आ रहा है, जहां गुरुनानक का निधन 1539 में हुआ था. यह धार्मिक स्थल भारतीय सीमा से दिखाई पड़ता है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Source : News Nation Bureau

BJP congress pakistan kartarpur corridor
Advertisment