एक तरफ जहां भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान की रिहाई के बाद पाकिस्तान खुद को शांति का मसीहा बता रहा है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर में उससे लगी सीमा पर आए दिन सीजफायर तोड़ रहा है. इसी क्रम में दुश्मन देश पाकिस्तान ने शुक्रवार को फिर से जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आज शाम करीब 6 बजे शाहपुर और केर्नी सेक्टर में भारी गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान पोषित आतंकवादी घाटी में अक्सर शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश में रहते हैं. जिसका भारतीय सैनिक हर बार मुस्तैदी से मुंहतोड़ जवाब देते हैं.