logo-image

पाकिस्‍तान की तो अब खैर नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ही संभाल लिया है यह मोर्चा

पाकिस्‍तान को हर मार्चो पर मात देने के बाद अब उसे पूरी दुनिया से अलग थलग करने की रणनीति पर काम किया जा रहा है. इसमें इस्‍लामिक देश भी शामिल होंगे. बड़ी बात यह भी है कि इस मोर्चो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ही संभाल लिया है.

Updated on: 20 Aug 2019, 07:52 AM

नई दिल्‍ली:

पाकिस्‍तान को हर मार्चो पर मात देने के बाद अब उसे पूरी दुनिया से अलग थलग करने की रणनीति पर काम किया जा रहा है. इसमें इस्‍लामिक देश भी शामिल होंगे. बड़ी बात यह भी है कि इस मोर्चो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ही संभाल लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई और फ्रांस की यात्रा पर निकल गए हैं, कश्‍मीर में धारा 370 के हटने के बाद प्रधानमंत्री की इस यात्रा को काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें ः पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बिगड़े बोल, कश्‍मीर को लेकर दिया यह बयान

कश्‍मीर में धारा 370 को हटाने के बाद से भारत लगातार पाकिस्‍तान पर दबाव बना रहा है, इसमें काफी हद तक भारत को सफलता भी मिली है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्‍तान दर दर की ठोकरें खाता घूम रहा है, लेकिन कोई भी देश उसकी मदद के लिए सामने नहीं आ रहा है. यहां तक कि इस्‍लामिक देशों ने भी उससे कन्‍नी काट ली है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्‍तान को किसी भी तरह से राहत देने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं. नरेंद्र मोदी 22 अगस्‍त से कई देशों की यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसमें फ्रांस भी शामिल है, खास बात यह भी है कि फ्रांस के साथ भारत के संबंध भी काफी बेहतर हैं, कश्‍मीर मुद्दे पर भी फ्रांस ने भारत का समर्थन किया है. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री यूएई की यात्रा पर भी जाने वाले हैं. यूएई भी कश्‍मीर मुद्दे पर भारत के साथ ही दिखा. उसने इस मामले को भारत का अंदरूनी मामला बताया था.

यह भी पढ़ें ः भारत से पानी छोड़ने पर पाकिस्तान में बाढ़ का अलर्ट

बहुत हद तक संभावना है कि प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान पाकिस्‍तान को घेर सकते हैं. फ्रांस की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बियारेत्ज में 45वें जी 7 शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे. विदेश मंत्रालय के सचिव ईआर टीएस तिरुमूर्ति के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 22 अगस्त की शाम फ्रांस पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान वहां रह रहे भारतीय समुदाय को भी सम्‍बोधित कर सकते हैं. बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अगस्‍त को बहरीन की यात्रा पर जाएंगे, यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली बहरीन यात्रा होगी, इसलिए इसे भी काफी खास माना जा रहा है. भारत की रणनीति यह है कि पाकिस्‍तान को पूरे विश्‍व से काट दिया जाए. इसमें इस्‍लामिक देश भी शामिल हैं. वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी अपने पहले कार्यकाल में ही काफी हद तक यह काम कर चुके हैं, दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अब वे फिर से रही सही कसर को पूरा करना चाहते हैं, मोदी अब इसी मिशन पर लगे हैं और इसकी कमान खुद अपने ही हाथों में ले रखी है.

पीएम नरेंद्र मोदी की आगामी विदेश यात्रा पर एक नजर

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जिसकी शुरुआत 23 अगस्त से होगी
  • मोदी इस दौरान दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और परस्पर हित के वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे
  • विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पहले संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे जहां वह देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'आर्डर ऑफ जायद' प्राप्त करेंगे
  • विदेश मंत्रालय ने कहा, 'प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान अबु धाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे जिस दौरान वह द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और परस्पर हित के अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा करेंगे'
  • यूएई से मोदी 24 अगस्त को बहरीन की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे जो कि इस खाड़ी देश की भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी
  • बहरीन में मोदी अपने समकक्ष राजकुमार शेख खलीफा बिन सलमान अल खलीफा के साथ द्विपक्षीय संबंधों के पूरे आयामों के साथ ही क्षेत्रीय और परस्पर हित के अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे
  • बहरीन के शेख हमाद बिन ईसा अल खलीफा मोदी के सम्मान में एक रात्रि भोज का आयोजन करेंगे
  • यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मनामा में श्रीनाथजी मंदिर के पुनरुद्धार की शुरूआत भी करेंगे
  • बहरीन के दौरे के बाद पीएम मोदी वापस फ्रांस आ जाएंगे

पीएम मोदी का फ्रांस दौरा

  • पीएम मोदी 22 और 23 अगस्‍त को पेरिस जाएंगे और यहां पर वह फ्रेंच राष्‍ट्रपति इमैनुलए मैंक्रो से मुलाकात करेंगे
  • मैंक्रो के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के बाद पीएम मोदी एक कार्यक्रम में शामिल होंगे जो कि भारतीय समुदाय के लिए आयोजित किया जाएगा
  • पीएम मोदी की इस यात्रा का मकसद क्षेत्रीय, रक्षा और सुरक्षा के आपसी सहयोग से जुड़े मुद्दों के अलावा कुछ वैश्‍विक मसलों पर भी चर्चा करना है
  • फ्रांस में होने वाले जी-7 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमंत्रित किए गए हैं.
  • जी-7 समिट का आयोजन 24-26 अगस्त तक होगा
  • पीएम मोदी 26 अगस्त को विशेष आमंत्रित के रूप में जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में भाग लेंगे