logo-image

पाकिस्‍तान है कि मानता नहीं, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब, जानें कब कब क्‍या हुआ

जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 के हटने के बाद से बौखलाया पाकिस्‍तान सीमा पर लगातार फायरिंग कर रहा है, हालांकि इस दौरान भारतीय सेना भी उसे मुंह तोड़ जवाब दे रही है.

Updated on: 21 Aug 2019, 08:57 AM

नई दिल्‍ली:

जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 के हटने के बाद से बौखलाया पाकिस्‍तान सीमा पर लगातार फायरिंग कर रहा है, हालांकि इस दौरान भारतीय सेना भी उसे मुंह तोड़ जवाब दे रही है. पिछले कई दिनों से सीजफायर उल्‍लंघन के मामले भी सामने आए हैं. भारत की ओर से की गई कार्रवाई में पाकिस्‍तान सेना के कई जवान मारे गए हैं, वहीं भारी संख्‍या में चौकियां भी तबाह हुई हैं. सीजफायर उल्‍लंघन की घटनाएं पुछ, नौशेरा और कृष्‍णा घाटी आदि में हुई हैं. पाकिस्‍तान की ओर से किए जा रहे इस दुस्‍साहस की कीमत वहां के जवानों को चुकानी पड़ रही है. आइए हम आपको बताते हैं कि 2017 से अब तक भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्‍तान के कितने सैनिक मारे गए और पाकिस्‍तान ने कब कब सीजफायर का उल्‍लंघन किया.


साल 2019 में अभी तक
कुल 137 आतंकी मारे गए.
कुल 75 सुरक्षा बल शहीद हुए.
कुल 25 नागरिक मारे गए.
कुल 108 आतंकी घटना हुए.

साल 2018
कुल 271 आतंकी मारे गए.
कुल 95 सुरक्षा बल शहीद हुए.
कुल 86 नागरिक मारे गए.
कुल 205 आतंकी घटना हुए.


साल 2017
कुल 220 आतंकी मारे गए.
कुल 83 सुरक्षा बल शहीद हुए.
कुल 54 नागरिक मारे गए.
कुल 163 आतंकी घटना हुए.

पाकिस्‍तान की ओर कब कब किया गया सीजफायर का उल्‍लंघन
2019 में पहले 6 महीने ( जून तक ) में पाकिस्तान ने 1299 बार सीजफायर उल्लंघन किया है
2018 में 2 , 936 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन
2017 में 971 बार युध्दविराम का उल्लंघन
2016 में 449 बार युध्दविराम का उल्लंघन
2015 में 405 बार युध्दविराम का उल्लंघन

हाल फिलहाल के मामले
20 अगस्त
लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने अकारण गोलाबारी की. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की. हालांकि, इस दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया.

17 अगस्त
राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से बगैर किसी उकसावे के की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया. संघर्षविराम उल्लंघन के दौरान घायल हुए देहरादून निवासी 35 वर्षीय जवान लांस नायक संदीप थापा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. थापा भारतीय सेना में पिछले 15 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे थे.

15 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन किया। लेकिन हमेशा की तरह भारत के जवाब पूरी तरह से तैयार बैठे थे.

10 अगस्त
बौखलाए PAK ने किया सीजफायर उल्लंघन, सेना ने भी की जवाबी कार्रवाई.

3 अगस्त
पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में में पाकिस्तानी सेना की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया।

30 जुलाई
जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। इस गोलाबारी में भारतीय जवान नाइक कृष्ण लाल (34) शहीद हो गए।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो सैनिकों को मार गिराया है। पाकिस्तानी सेना द्वारा तंगधार सेक्टर में किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जबाव देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो सैनिकों को ढेर किया। यहां पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर उल्लंघन में एक स्थानीय महिला की भी मौत हो गई है.

29 जुलाई
जम्मू-कश्मीर के पुंछ और शाहपुर सेक्टर में पाकिस्तान ने फायरिंग की और मोर्टार दागे.

28 जुलाई
पाकिस्तान ने पुंछ जिले में सीजफायर तोड़कर गोलीबारी की थी जिसमें एक बच्चा और दो अन्य लोग घायल हुए थे. गोलीबारी के दौरान घायल हुए बच्चे की 29 जुलाई को अस्पताल में मौत हो गई है.

27 जुलाई
लांस नायक राजेंद्र सिंह जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन के बाद शहीद

23 जुलाई
23 जुलाई को एक बार फिर उसने पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की है.

22 जुलाई
22 जुलाई को भी राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग में एक भारतीय जवान शहीद हो गया था।

20 जुलाई
पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन से पुंछ में ही एक नागरिक घायल हो गया।

8 जुलाई
पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन नौशेरा सेक्टर में किया जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।