पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, सीजफायर का उल्लंघन कर यहां दागे मोर्टार और गोले

बार-बार मुंहतोड़ जवाब मिलने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक बार फिर से सोमवार को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में गोलाबारी की.

बार-बार मुंहतोड़ जवाब मिलने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक बार फिर से सोमवार को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में गोलाबारी की.

author-image
nitu pandey
New Update
file photo

पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, सीजफायर का उल्लंघन कर यहां दागे मोर्टार ( Photo Credit : ANI)

बार-बार मुंहतोड़ जवाब मिलने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक बार फिर से सोमवार को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में गोलाबारी की. पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर मोर्टार और अन्य हथियारों से गोलीबारी की. भारत की तरफ से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जा रहा है. भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना को कड़ा जवाब दे रहे हैं.

Advertisment

खबर लिखे जाने तक भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई जारी है. बता दें कि पाकिस्तान ने दिवाली के दिन भी नापाक हरकत की. जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए वहां के सात सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया.

इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर बोले, नीतीश कुमार थके हुए नेता, बीजेपी ने किया मनोनीत

 इधर, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि सीमापार से आतंकवाद को झेल रहे भारत ने उसे सभी के सामने लाने के लिए अथक परिश्रम किया है और धीरे-धीरे दुनिया भी अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद की वैश्विक प्रकृति को समझने लगी है. पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि भौगोलिक रूप से भारत के निकटतम पड़ोसियों में से एक देश सरकार प्रायोजित सीमापार आतंकवाद में शामिल है.\

और पढ़ें:पीएम मोदी ने नीतीश सरकार को बधाई देते हुए कही ये बड़ी बात

 यहां इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) में आयोजित एक कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा, ‘हमारे निकटतम पड़ोस में ही सीमापार से होने वाले सरकार प्रायोजित आतंकवाद का सटीक उदाहरण मौजूद है. दुनिया धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद की वैश्विक प्रकृति को समझने लगी है.

Source : News Nation Bureau

Advertisment