logo-image

पाकिस्तान ने एक हफ्ते में पांचवी बार किया भारतीय राजनयिक को तलब

खबरों की मानें तो पाकिस्तान का दावा है कि भारत की तरफ से किए गए संघर्षविराम के उल्लघंन में एक सात साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई .

Updated on: 21 Aug 2019, 11:15 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने एक बार फिर भारतीय सेना की तरफ से कथित तौर पर किए संघर्षविराम के उल्लघंन के लिए भारत के उप उच्चायुक्त को तलब किया है. इसी के साथ पाकिस्तान एक हफ्ते में अब तक पांच बार भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलुवालिया तलब कर चुका है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि महानिदेशक मोहम्मद फैसल ने आहुवालिया को तलब किया और 8 अगस्त को नियंत्रण रेखा के हॉट स्प्रिंग और चिरिकोट सेक्टरों में भारतीय बलों द्वारा संघर्ष विराम के अकारण उल्लंघन की निंदा की.

खबरों की मानें तो पाकिस्तान का दावा है कि भारत की तरफ से किए गए संघर्षविराम के उल्लघंन में एक सात साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई .

यह भी पढ़ें: पाक सेना और सरकार से बच कर रहें कश्मीर के लोग, इस बड़े पाकिस्तानी नेता ने की अपील

बता दें, इससे पहले पाकिस्तान 14, 15, 16 और 19 अगस्त को कथित तौर पर किए गए संघर्षविराम के उल्लंघन को लेकर भारत के उप उच्चायुक्त को समन भेज चुका है. बता दें पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन लगातार जारी है लेकिन इस बार वो खुद भारत को संघर्षविराम पर नसीहत दे रहा है.

भारत ने दिया पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब

वहीं दूसरी तरफ भारत ने पाकिस्‍तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके कई सैनिकों को मार गिराया है. पाकिस्‍तानी सेना की कई चौकियों को भी भारतीय सेना ने निशाना बनाया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्‍तानी सेना की कई पोस्टों से देर रात तक धुआं उठते देखा गया. हालांकि कितनी पाकिस्तानी पोस्ट तबाह हुई और कितने सैनिक मारे गए, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. फिर भी माना जा रहा है कि पाकिस्‍तान को अपने दुस्‍साहस की भारी कीमत चुकानी पड़ रही है.

गलवार सुबह से ही पाकिस्‍तानी सेना पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में सीजफायर का उल्‍लंघन कर रही थी. नियंत्रण रेखा पर निरीक्षण करने गए भारतीय सेना की एक जिप्सी को निशाना बनाकर पाकिस्‍तानी सेना ने मोर्टार दागे. इस गोलाबारी में जिप्सी चालक नायक शहीद हो गए, जबकि उसमें सवार लेफ्टिनेंट कर्नल सहित दो अधिकारी और दो जवान घायल हो गए थे. जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही पाकिस्‍तान में बौखलाहट का माहौल है. वहां की सेना भी बौखलाई हुई है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन दी बधाई, कहा- मिलकर आतंकवाद से लड़ने की जरूरत

पाकिस्‍तान की ओर से 5 अगस्‍त से ही एलओसी पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है और भारतीय सेना भी इसका जवाब दे रही है. मंगलवार को सेना के एक अधिकारी जम्मू के नगरोटा से सीमा का निरीक्षण करने के पुंछ गए थे. उनके साथ लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के अधिकारी, दो सिपाही और चालक जिप्सी में सवार थे. जैसे ही वे कृष्णा घाटी सेक्टर के बलनोई क्षेत्र में पहुंचे, पाकिस्‍तान की ओर से गोलाबारी शुरू हो गई. इस दौरान पाकिस्‍तान ने जिप्सी को निशाना बनाकर मोर्टार दागना शुरू कर दिया.