/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/27/86-gautamnew.jpg)
फाइल फोटो
पाकिस्तान उच्चायुक्त के अधिकारी महमूद अख्तर के जासूसी में पकड़े जाने और उसे 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने के भारत सरकार के निर्देश के बाद पाकिस्तान ने बदले की कार्रवाई करते हुए इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास में काम कर रहे अधिकारी सुरजीत सिंह को पाकिस्तान छोड़ने का आदेश दिया है।
पाकिस्तान के विदेश सचिव ने इस्लामाबाद में भारतीय राजदूत गौतम बंबावाले को समन देकर भारतीय एंबेसी में काम कर रहे अधिकारी को अवांछनीय करार देते हुए 29 अगस्त तक पाकिस्तान छोड़ने को कहा है।
Pak Foreign Secy conveyed decision of Govt of Pak to declare Surjeet Singh (an official of the Indian High Commsn) as persona non grata.
— ANI (@ANI_news) October 27, 2016
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ जासूसी के आरोप में गुरुवार को खुफिया इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी महमूद अख्तर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि महमूद अख्तर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट है।
राजनयिक छूट की वजह से पुलिस को महमूद अख्तर को छोड़ना पड़ा। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने महमूद अख्तर को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़कर जाने का निर्देश दिया था।
Source : News Nation Bureau