पाकिस्तान के गृहमंत्री निसार अली खान ने सोमवार को राजनाथ सिंह के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान को टुकड़ों में करने का भारत का ख्वाब कुछ और नहीं बस दिन में सपने देखने जैसा है।'
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह पर कसा तंज, 'धार्मिक आधार पर देश को बांट रहे आप और आपके बॉस'
गौरतलब है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शहीदी दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था, 'अभी तो पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए हैं, अगर पाक अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया तो शायद उसके 10 टुकड़े हो जाएंगे।'
गृहमंत्री ने कहा था, 'भले ही पाकिस्तान ने 4-4 बार हिंदुस्तान के ऊपर अटैक किया हो, लेकिन हमारे जवानों ने उनके दांत खट्टे कर दिए। आतंकवाद के सहारे वो चाहते हैं कि हम जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग कर देंगे? आतंकवाद बहादुरों का नहीं, कायरों का हथियार होता है।'
Source : News Nation Bureau