पाकिस्तान को टुकड़ों में करने का भारत का ख्वाब बस दिन में सपने देखने जैसा है: पाक गृहमंत्री

गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शहीदी दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधा था।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
पाकिस्तान को टुकड़ों में करने का भारत का ख्वाब बस दिन में सपने देखने जैसा है: पाक गृहमंत्री

निसार अली खान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के गृहमंत्री निसार अली खान ने सोमवार को राजनाथ सिंह के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान को टुकड़ों में करने का भारत का ख्वाब कुछ और नहीं बस दिन में सपने देखने जैसा है।'

Advertisment

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह पर कसा तंज, 'धार्मिक आधार पर देश को बांट रहे आप और आपके बॉस'

गौरतलब है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शहीदी दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था, 'अभी तो पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए हैं, अगर पाक अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया तो शायद उसके 10 टुकड़े हो जाएंगे।'

गृहमंत्री ने कहा था, 'भले ही पाकिस्तान ने 4-4 बार हिंदुस्तान के ऊपर अटैक किया हो, लेकिन हमारे जवानों ने उनके दांत खट्टे कर दिए। आतंकवाद के सहारे वो चाहते हैं कि हम जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग कर देंगे? आतंकवाद बहादुरों का नहीं, कायरों का हथियार होता है।'

Source : News Nation Bureau

Nisar Ali Khan rajnath-singh
      
Advertisment