/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/21/62-Sushma.jpeg)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो-PTI)
नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तनाव के बीच भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद ने नई दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। इस दौरान सुषमा-सोहेल ने दोनों देशों के द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने शनिवार को पुष्टि की कि महमूद ने 17 अक्टूबर को सुषमा से मुलाकात की।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, 'बातचीत के दौरान द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। किसी एक खास मसले पर चर्चा नहीं की गई है।'
जकारिया ने कहा, 'भारतीय मीडिया में आ रही खबरें कयासबाजी हैं।' उन्होंने कहा कि बैठक सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक माहौल में हुई।
इससे पहले खबर थी कि सुषमा स्वराज ने सोहेल महमूद के साथ कुलभूषण जाधव का मसला उठाया। भारत की मांग है कि जाधव जासूसी के आरोप से मुक्त कर भारत को सौंपा जाए।
Broad contours of bilateral relations were deliberated upon during this interaction, no specific case came under discussion: Pakistan MoFA
— ANI (@ANI) October 21, 2017
इसी साल अप्रैल में पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में भारतीय नागरिक जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी, जिसके बाद भारत ने इस फैसले के विरोध में वियना कंवेशन के उल्लंघन का हवाला देकर इंटरनेशनल कोर्ट में अपील की थी।
और पढ़ें: सेना प्रमुख रावत ने कहा, पाक के साथ बातचीत राजनीतिक फैसला
पाकिस्तान ने मई में सोहेल महमूद को भारत में उच्चायुक्त नियुक्त किया था है। भारत में कार्यभार संभालने के बाद महमूद की किसी शीर्ष नेता से यह पहली मुलाकात है।
खबर है कि अगले कुछ दिनों में महमूद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और विदेश सचिव एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे।
और पढ़ें: अमेरिका ने कहा, पीएम मोदी देश की सुरक्षा की कीमत पर पाक से नहीं चाहेंगे शांति
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से की मुलाकात
- पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, बातचीत के दौरान द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया
Source : News Nation Bureau