जासूसी से पाकिस्तान का इनकार, गिरफ्तारी पर कहा- यह वियना संधि का उल्लंघन है

रक्षा दस्तावेजों से साथ हिरासत में लिये गए पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को दिल्ली पुलिस ने छोड़ दिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जासूसी से पाकिस्तान का इनकार, गिरफ्तारी पर कहा- यह वियना संधि का उल्लंघन है

महमूद अख्तर

रक्षा दस्तावेजों के साथ हिरासत में लिये गए पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को दिल्ली पुलिस ने छोड़ दिया है। उन्हें राजनयिक छूट के तहत छोड़ा गया है। अब उसे भारत छोड़कर जाना होगा। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जासूसी के आरोप में बुधवार को पाक उच्चायोग के अधिकारी महमूद अख्तर को गिरफ्तार किया था। उसके पास से डिफेंस से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए थे। 

Advertisment

विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब कर पूरे मामले से अवगत कराया है। वहीं बासित ने अख्तर की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए कहा, 'यह 1961 में वियना संधि का उल्लंघन है।' बासित ने बताया कि हमने भारत से कहा है कि वह आश्वस्त करे कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो।

खुफिया एजेंसी के इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पाक उच्चायोग के अधिकारी महमूद अख्तर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बुधवार रात अख्तर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस को पता चला कि वह आईएसआई का एजेंट है, लेकिन डेप्लोमेटिक इम्युनिटी हासिल होने की वजह से उसे छोड़ना पड़ा।

defence pakistan high commission Abdul Basit
      
Advertisment