/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/22/pakistan-day-62.jpg)
रवीश कुमार
भारत सरकार ने 'पाकिस्तान नेशनल डे' को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं. भारत शुक्रवार को पाकिस्तान उच्चायोग में पाकिस्तान नेशनल डे समारोह में कोई आधिकारिक प्रतिनिधि नहीं भेजेगा. भारत ऐसा जम्मू एवं कश्मीर के हुर्रियत नेताओं को समारोह के लिए आमंत्रण भेजे जाने के खिलाफ विरोध के तहत कर रहा है. सूत्रों ने कहा अलगाववादियों को आमंत्रण संकेत देता है कि पाकिस्तान फिर से भारत के आंतरिक मामलों में दखल दे रहा है और इस वजह से समारोह में एक आधिकारिक प्रतिनिधि को भेजने के लिए समय अनुकूल नहीं है.
Raveesh Kumar, MEA: This time Pakistan High Commission decided to invite Hurriyat representatives on Pakistan National Day. On that basis, we have decided that we will not send any representative for their reception on Pakistan National Day this year. pic.twitter.com/RXHgGyqdaB
— ANI (@ANI) March 22, 2019
यह भी पढ़ें- राजस्थान: अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, मदेरा बॉर्डर पर भेजा ड्रोन, भारतीय सेना ने भगाया
14 फरवरी के पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद से भारत व पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक संबंधों में तनाव आया है. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. पाकिस्तान नेशनल डे हर साल 23 मार्च को मनाया जाता है लेकिन पाकिस्तान उच्चायोग ने इस साल इसे एक दिन पहले मनाने का फैसला किया है.
Source : News Nation Bureau