कैसे लड़ेगा पाकिस्‍तान, लड़ाकू जहाजों के लिए तेल तो है ही नहीं, यकीन न हो तो पढ़ें यह Exclusive खबर

खबरों और तथ्यों की मानें तो पाकिस्‍तान के पास लड़ाकू विमानों के लिए तेल भी नहीं है. वह लड़ाई क्‍या खाक लड़ेगा. पाकिस्‍तान में इस गंभीर संकट से निपटने के लिए हाई लेवल बैठक बुलाई गई है, जिसमें तमाम विकल्‍प तलाशे जा रहे हैं.

खबरों और तथ्यों की मानें तो पाकिस्‍तान के पास लड़ाकू विमानों के लिए तेल भी नहीं है. वह लड़ाई क्‍या खाक लड़ेगा. पाकिस्‍तान में इस गंभीर संकट से निपटने के लिए हाई लेवल बैठक बुलाई गई है, जिसमें तमाम विकल्‍प तलाशे जा रहे हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
कैसे लड़ेगा पाकिस्‍तान, लड़ाकू जहाजों के लिए तेल तो है ही नहीं, यकीन न हो तो पढ़ें यह Exclusive खबर

पाकिस्‍तान के विमान (फाइल फोटो)

बात-बात पर भारत को परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्‍तान इतना लाचार हो सकता है, यकीन नहीं होता. खबरों और तथ्यों की मानें तो पाकिस्‍तान के पास लड़ाकू विमानों के लिए तेल भी नहीं है. वह लड़ाई क्‍या खाक लड़ेगा. पाकिस्‍तान में इस गंभीर संकट से निपटने के लिए हाई लेवल बैठक बुलाई गई है, जिसमें तमाम विकल्‍प तलाशे जा रहे हैं. हालांकि पाकिस्‍तान के पास बहुत सारे विकल्‍प रह नहीं गए हैं. 

Advertisment

NEWS Nation के पास पाकिस्‍तान के कराची के सीईओ का एक लेटर है, जिसमें उन्‍होंने इस गंभीर संकट के लिए उच्‍चस्‍तरीय बैठक बुलाने की बात कही है. पत्र 26 फरवरी को लिखा गया है. पत्र रिसर्च अफसर अली अब्‍बास की तरफ से लिखा गया है. पत्र में सभी रिफाइनरियों के सीईओ की बैठक बुलाने की अपील की गई है.

आप भी देखें पत्र (Letter)

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan india pakistan tension India Pakistan War Surgicalstrike2
      
Advertisment