राजनाथ सिंह बोले, भारत को अस्थिर करने की साजिश रच रहा है पाकिस्तान

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान पत्थरबाजी की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बयान दिया।

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान पत्थरबाजी की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बयान दिया।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
राजनाथ सिंह बोले, भारत को अस्थिर करने की साजिश रच रहा है पाकिस्तान

गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान पत्थरबाजी की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बयान दिया।
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर भारत को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में सीमापार आतंकवादी, युवाओं को सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंकने के लिए उकसा रहे हैं।

Advertisment

राजनाथ ने लोकसभा में कहा, 'सिर्फ जम्मू-कश्मीर को ही नहीं बल्कि आतंकवादी पूरे देश को अपनी कायराना हरकतों से अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं।'

राजनाथ ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था, 'पूरा देश पाकिस्तान की इस हरकत से वाकिफ है। हमारे सुरक्षाबल उचित तरीके से उन्हें जवाब दे रहे हैं।'

तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय के शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाने के बाद राजनाथ ने इस पर प्रतिक्रिया दी।

राजनाथ ने कहा, 'कश्मीर में एक नया चलन शुरू हो गया है। जब हमारे सुरक्षाबल गांवों में आतंकवादियों की खोज में जाते हैं तो उस क्षेत्र के युवा जवानों पर पत्थर फेंकते हैं।'

ये भी पढ़ें: एंटी रोमियो स्क्वॉड को सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश, किसी भी शख्स का ना सिर मुंडवाया जाए ना ही उसे मुर्गा बनाया जाए

उन्होंने कहा, 'इन पत्थर फेंकने वाले युवाओं को पाकिस्तान प्रायोजित ताकतें भ्रमित कर रहीं हैं। पाकिस्तान से संचालित समूह फेसबुक जैसे सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल कर इन कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं।'

ये भी पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति मामला: CBI ने वीरभद्र सिंह के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

राजनाथ ने कश्मीर के युवाओं से इन देश विरोधी ताकतों के झांसे में नहीं आने की अपील की।

Source : IANS

INDIA Jammu and Kashmir home minister rajnath singh Destabilise India
      
Advertisment