खाली हाथ यूएन से लौटे नवाज शरीफ, नहीं मिला दुनिया का समर्थन

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए तैयारी कर ली है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान को जवाब दिया जाएगा, लेकिन मैं यह अभी नहीं बता सकता कि क्या होने वाला है।

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए तैयारी कर ली है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान को जवाब दिया जाएगा, लेकिन मैं यह अभी नहीं बता सकता कि क्या होने वाला है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
खाली हाथ यूएन से लौटे नवाज शरीफ, नहीं मिला दुनिया का समर्थन

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए तैयारी कर ली है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान को जवाब दिया जाएगा, लेकिन मैं यह अभी नहीं बता सकता कि क्या होने वाला है। अकबरुद्दीन ने कहा कि पूरी दुनिया इसके इंतजार में है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 26 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में क्या कहने वाली हैं। उन्होंने कहा, 'सार्क मीटिंग में विदेश राज्य मंत्री ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया और यह भी बताया कि हम कैसे इसके खिलाफ लड़ रहे हैं।'

Advertisment

अकबरुद्दीन ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया से भारत की मुहिम को समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने यूएनजीए में भारत के खिलाफ पुरजोर कोशिशें कीं, लेकिन उन्हें निराशा ही मिली। वह खाली हाथ लौट गए। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान को किसी का समर्थन नहीं मिला। आतंकवाद के खिलाफ दुनिया एकजुट हो रही है, यह पाकिस्तान के लिए सबक है।'

Terrorism UNGA
      
Advertisment