जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान ने गोलीबारी की। गोलीबारी में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) का एक अधिकारी घायल हो गया है।
सूत्र ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम को सुंदरबनी सेक्टर में नियमित गश्ती के दौरान सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) एस.के.मिश्रा को गोली जा लगी।
बीएसएफ सूत्र ने बताया, 'उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।'
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 5 आतंकियों को किया ढेर
बता दें कि शुक्रवार शाम शोपियां के किलूरा गांव में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। पांचों आतंकियों में से एक मृत आतंकी की पहचान उमर मलिक के रूप में हुई है। लश्कर आतंकी उमर मलिक की एक 47 को भी सेना ने बरामद कर लिया है।
(इनपुट- आईएएनएस)
Source : News Nation Bureau