पाकिस्तान ने 261 भारतीय कैदियों की सूची सौंपी : विदेश मंत्रालय

पाकिस्तान (Pakistan) ने देश की जेलों में बंद 261 भारतीय कैदियों की सूची सोमवार को भारतीय उच्चायोग को सौंपी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
पाकिस्तान ने 261 भारतीय कैदियों की सूची सौंपी : विदेश मंत्रालय

फाइल फोटो

पाकिस्तान (Pakistan) ने देश की जेलों में बंद 261 भारतीय कैदियों की सूची सोमवार को भारतीय उच्चायोग को सौंपी. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, इन भारतीय कैदियों में 209 मछुआरे और 52 अन्य शामिल हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः World Cup: बांग्लादेश कोच ने बताया क्या है भारत के खिलाफ मेगा प्लान 

बयान में कहा गया है कि यह कदम पाकिस्तान और भारत के बीच दूतावास स्तरीय समझौते के तहत उठाया गया है. यह समझौत 21 मई, 2008 को हुआ था, जिसके तहत दोनों देशों को एक-दूसरे की हिरासत में मौजूद कैदियों की सूची का आदान-प्रदान साल में दो बार, पहली जनवरी और पहली जुलाई को करना होता है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान: एसीबी ने खनन विभाग के सर्वेयर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

बयान में कहा गया है कि भारत सरकार भी पाकिस्तानी कैदियों की सूची नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त से साझा करेगी. इसके तहत दोनों देशों को एक-दूसरे की हिरासत में मौजूद कैदियों की सूची साल में दो बार एक जनवरी और एक जुलाई को एक-दूसरे के साथ साझा करनी होती है.

India Pakistan News Indian Jail Indian Prisoners Pakistan jail Indian Fisherman pakistan Foreign Ministry
      
Advertisment