/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/13/20-27hindistoryimage5.jpg)
चंदू बाबूलाल चव्हाण (फाइल फोटो)
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद गलती से एलओसी चले गए भारतीय सेना के जवान चंदू बाबूलाल चव्हाण को लेकर पाकिस्तानी डीजीएमओ ने कहा है कि वह पाकिस्तानी सेना की हिरासत में है।
एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ''पाकिस्तानी डीजीएमओ ने इस बात को स्वीकार किया है कि चंदू बाबूलाल चव्हाण पाकिस्तानी सेना की गिरफ्त में हैं।'' भारतीय सैनिक को लेकर पहली बार पाकिस्तान के तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है।
Pakistan DGMO acknowledges it has Army Jawan Chandu Chavan in custody: Army sources
— ANI (@ANI_news) October 13, 2016
चव्हाण 37 राष्ट्रीय राइफल के जवान हैं और हथियार के साथ गलती से एलओसी के पार चले गए थे।
इसे भी पढ़ेंः चंदू बाबूलाल चव्हाण को सुरक्षित वापस लाने के लिए डीजीएमो के बीच हुई बातचीत
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस बारे में भरोसा दिलाया है कि जल्द ही उन्हें वापस भारत लाया लाया जाएगा। उन्हें वापस लाने के बारे में बातचीत की जा रही है। सरकार जवान को छुड़ाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।
इसे भी पढ़ेंः भारतीय सैनिक बाबूलाल चव्हाण की सुरक्षित रिहाई के लिए सरकार प्रयासरतः पर्रिकर
चंदू बाबूलाल चव्हाण को पाकिस्तना के निकयाल स्थित सैन्य मुख्यालय में रखा गया है। भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार को चिट्ठी लिखकर चव्हाण को छोड़ने की अपील की थी लेकिन पाकिस्तान ने यह मानने से इंकार कर दिया था कि चव्हाण उनके कब्जे में है।
इसे भी पढ़ेंः जानें, कौन हैं एलओसी पार करने वाले भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण
चव्हाण की सुरक्षित रिहाई को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर ने दो अक्टूबर को कहा था, ''सेना के जवान को छुड़ाने के लिए डीजीएमओ के बीच बातचीत जारी है ताकि चव्हाण को सुरक्षित भारत लाया जा सके।''
इसे भी पढ़ेंः सिपाही चंदू बाबूलाल चव्हाण को सुरक्षित वापस लाने के लिए न्यूज स्टेट की मुहिम
Source : News Nation Bureau