भारत में 'धमाका' करने के फिराक में नीच पाकिस्तान, LoC के लॉन्च पैड पर देखी गई रबड़ की नाव

भारत में 'धमाका' करने के फिराक में नीच पाकिस्तान, LoC के लॉन्च पैड पर देखी गई रबड़ की नाव

भारत में 'धमाका' करने के फिराक में नीच पाकिस्तान, LoC के लॉन्च पैड पर देखी गई रबड़ की नाव

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
भारत में 'धमाका' करने के फिराक में नीच पाकिस्तान, LoC के लॉन्च पैड पर देखी गई रबड़ की नाव

फाइल फोटो

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बार-बार मुंह की खाने के बाद भी वो भारत के खिलाफ साजिश कर रहा है. हिंदुस्तान के अंदर वो अपनी नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश में लगा हुआ है. इसी के तहत उसने लाइन ऑफ कंट्रोल पर रबड़ की नाव तैनात की है. खुफिया एजेंसियों का दावा है कि पाकिस्तानी आतंकी पानी के रास्ते रबड़ की इन्हीं नावों के जरिए घुसपैठ कर सकते हैं.

Advertisment

भारतीय खुफिया एजेंसी ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. खुफिया एजेंसियों ने भारतीय सुरक्षा बलों को अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) और लाइन ऑफ कंट्रोल (Line of Control) के पास पानी के रास्तों पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए अलर्ट जारी किया है. खुफिया एजेंसी के मुताबिक अखनूर, सांबा और कठुआ में 13 रबड़ की नाव देखी गई है.

इसे भी पढ़ें:चालान काटने के दौरान हार्टअटैक से मौत; मेडिकल रिपोर्ट से खुली पोल, झूठे निकले पुलिस के दावे

जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों को अलर्ट भेजा गया है. इसके साथ ही निगरानी बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं.खुफिया एजेंसी की माने तो आतंकी घुसपैठ के लिए कृष्णा घाटी के रास्ते का भी इस्तेमाल कर सकते है.

pakistan LOC PoK Launch pads intelligence rubber boats
      
Advertisment