/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/08/air-india-39.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान पूरी तरह सदमे में है. पाकिस्तान की सरकार एक के बाद एक लगातार भारत के खिलाफ फैसला ले रही है. अब पाकिस्तान ने तीन एयरस्पेस बंद कर दिए हैं. साथ ही उन्होंने अपना हवाई क्षेत्र भी आंशिक रूप से बंद कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 9 रास्तों में से 3 एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है. इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगाने का फैसला किया था. साथ ही पाकिस्तान ने कश्मीर मामले को संयुक्त राष्ट्र में ले जाने की धमकी दी है. हालांकि, बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भी पाक ने भारतीय हवाई जहाजों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था. पाकिस्तान ने लगभग 4 महीने बाद भारतीय समेत अन्य विमानों के लिए अपना एयरस्पेस खोला था.
Pakistan Civil Aviation Authority (PCAA) has made changes in aerial routes for all airlines specifically for Lahore region & increased the minimum limit of flights’ altitude. Foreign aircraft will not be permitted to fly below 46,000-feet altitude in Lahore region. pic.twitter.com/H3yg9lfzXo
— ANI (@ANI) August 7, 2019
पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद होने से यूरोप और खाड़ी देशों की ओर जाने वाली सभी फ्लाइट गुजरात के ऊपर से अरब सागर पार करते हुए जा रही थीं. पाकिस्तान के इस कदम से एयर इंडिया को लगभग 491 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा था.
यह भी पढ़ेंः कंगाल पाकिस्तान भारत नहीं भेजेगा अपने उच्चायुक्त, भारतीय राजनयिक को जाने के लिए कहा
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 और 35ए खत्म करने और राज्य को दो केंद्रा शासित प्रदेशों में बांटने का भारत सरकार फैसला पाकिस्तान को रास नहीं आ रहा है. इसी क्रम में पाकिस्तान सरकार भारत के खिलाफ लगातार कड़े फैसले ले रही है.