/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/27/iaf-57.jpg)
मिग-21 (फाइल फोटो)
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब आए पाकिस्तान एयर फोर्स (पीएएफ) के एफ-16 को मार गिराया था. भारतीय वायुसेना की कार्रवाई में मिग-21 का एक पायलट लापता है. वायुसेना के पायलट की सुरक्षा को लेकर राजनीतिक दलों ने चिंता जाहिर की और उम्मीद जताई कि वह जल्द सुरक्षित और सकुश्ल लौटेंगे. कांग्रेस समेत 21 विपक्षी दलों ने एक बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में पाकिस्तान की कड़ी निंदा करते हुए लापता पायलट को लेकर चिंता जाहिर की. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, द्रमुक नेता एमके स्टालिन, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती समेत तमाम नेताओं ने पायलट के सकुश्ल वापस लौ़टने की कामना की.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'यह सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ कि वायुसेना का हमारा बहादुर पायलट लापता है. मैं आशा करता हूं कि वह जल्द सकुशल लौटेंगे. इस मुश्किल समय में हम अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं.'
🇮🇳 I’m sorry to hear that one of our brave IAF pilots is missing. I hope he will return home soon, unharmed. We stand by our armed forces in these difficult times. 🇮🇳
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 27, 2019
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने लिखा, 'पाकिस्तान ने आतंकवाद पर नकेल कसने और भारत के साथ बातचीत शुरू करने की इच्छा जताई है. शायद इस बिंदु पर भारत के विश्वास को हासिल करने के लिए विंग कमांडर को सुरक्षित लौटा देने चाहिए.'
Pakistan has expressed its intention to crack down on terrorism and initiate a dialogue with india. Perhaps the best gesture to gain Indias trust at this point would be the safe return of Wing Commander Abhinandan back home.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) February 27, 2019
द्रमुक नेता एमके स्टालिन ने कहा कि इस पायलट की जल्द से जल्द सकुशल वापसी सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार को हर जरूरी कदम उठाना चाहिए.
नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान को इस पायलट के साथ उसी तरह का व्यवहार करना चाहिए जैसे वह अपने सैनिकों के साथ करता है. पायलट की सुरक्षित वापसी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी राजनीतिक गतिविधियां स्थगित करनी चाहिए.
Dear @ImranKhanPTI, rather than let other countries get involved & claim the credit why don’t you send #WingCommanderAbhinandan back without it seeming to be done under international pressure. Statesmanship is better than brinkmanship for peace in the region.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 27, 2019
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिसतान को जिनेवा संधि का सम्मान करते हुए भारतीय पायलट के साथ मानवीय व्यवहार करना चाहिए.
Our prayers are with the brave IAF pilot & his family in this very difficult time
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 27, 2019
Under Article 3 of Geneva Conventions every party is required to treat prisoners humanely. Pakistan must respect its obligations towards the IAF pilot, regardless of ongoing circumstances
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'मैं भारतीय वायु सेना के पायलट की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं... पूरे देश को अपने इस बेटे पर गर्व है और सबको उनकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद है. हम सब अपने देश को सुरक्षित और मजबूत रखने के लिए एकजुट हैं.'
Dear @ImranKhanPTI, rather than let other countries get involved & claim the credit why don’t you send #WingCommanderAbhinandan back without it seeming to be done under international pressure. Statesmanship is better than brinkmanship for peace in the region.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 27, 2019
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लापता भारतीय पायलट के लिए ट्वीट कर सलामती की दुआ मांगी.उन्होने ट्वीट कर लिखा,'मैं देश के वीर जांबाज़ पाइलट के सकुशल और सही सलामत लौटने की प्रार्थना करता हूं. ईश्वर इस समय आपको हिम्मत और हौंसले से सबल करे। सारा देश आपके साथ खड़ा है.'
I am praying for the safe return of our brave pilot. May God protect you and give you courage and strength. The nation stands with you.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 27, 2019
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर को हिरासत में लिया है. भारत सरकार की तरफ से इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के 12 दिन बाद मंगलवार तड़के आईएएफ के लड़ाकू विमानों ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया. वायुसेना ने कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकवादियों और उनके प्रशिक्षकों को मार गिराया.