लापता पायलट की सुरक्षा को लेकर राजनीतिक दलों ने जताई चिंता, अरविंद केजरीवाल ने कहा- पूरे देश को अपने बेटे पर गर्व

भारतीय वायुसेना की कार्रवाई में मिग-21 का एक पायलट लापता है. वायुसेना के पायलट की सुरक्षा को लेकर राजनीतिक दलों ने चिंता जाहिर की

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
लापता पायलट की सुरक्षा को लेकर राजनीतिक दलों ने जताई चिंता, अरविंद केजरीवाल ने कहा- पूरे देश को अपने बेटे पर गर्व

मिग-21 (फाइल फोटो)

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब आए पाकिस्तान एयर फोर्स (पीएएफ) के एफ-16 को मार गिराया था. भारतीय वायुसेना की कार्रवाई में मिग-21 का एक पायलट लापता है. वायुसेना के पायलट की सुरक्षा को लेकर राजनीतिक दलों ने चिंता जाहिर की और उम्मीद जताई कि वह जल्द सुरक्षित और सकुश्ल लौटेंगे. कांग्रेस समेत 21 विपक्षी दलों ने एक बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में पाकिस्तान की कड़ी निंदा करते हुए लापता पायलट को लेकर चिंता जाहिर की. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, द्रमुक नेता एमके स्टालिन, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती समेत तमाम नेताओं ने पायलट के सकुश्ल वापस लौ़टने की कामना की.

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'यह सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ कि वायुसेना का हमारा बहादुर पायलट लापता है. मैं आशा करता हूं कि वह जल्द सकुशल लौटेंगे. इस मुश्किल समय में हम अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं.'

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने लिखा, 'पाकिस्तान ने आतंकवाद पर नकेल कसने और भारत के साथ बातचीत शुरू करने की इच्छा जताई है. शायद इस बिंदु पर भारत के विश्वास को हासिल करने के लिए विंग कमांडर को सुरक्षित लौटा देने चाहिए.'

द्रमुक नेता एमके स्टालिन ने कहा कि इस पायलट की जल्द से जल्द सकुशल वापसी सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार को हर जरूरी कदम उठाना चाहिए. 

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान को इस पायलट के साथ उसी तरह का व्यवहार करना चाहिए जैसे वह अपने सैनिकों के साथ करता है. पायलट की सुरक्षित वापसी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी राजनीतिक गतिविधियां स्थगित करनी चाहिए.

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिसतान को जिनेवा संधि का सम्मान करते हुए भारतीय पायलट के साथ मानवीय व्यवहार करना चाहिए.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'मैं भारतीय वायु सेना के पायलट की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं... पूरे देश को अपने इस बेटे पर गर्व है और सबको उनकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद है. हम सब अपने देश को सुरक्षित और मजबूत रखने के लिए एकजुट हैं.'

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लापता भारतीय पायलट के लिए ट्वीट कर सलामती की दुआ मांगी.उन्होने ट्वीट कर लिखा,'मैं देश के वीर जांबाज़ पाइलट के सकुशल और सही सलामत लौटने की प्रार्थना करता हूं. ईश्वर इस समय आपको हिम्मत और हौंसले से सबल करे। सारा देश आपके साथ खड़ा है.'

पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर को हिरासत में लिया है. भारत सरकार की तरफ से इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के 12 दिन बाद मंगलवार तड़के आईएएफ के लड़ाकू विमानों ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया. वायुसेना ने कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकवादियों और उनके प्रशिक्षकों को मार गिराया.

Indian Air Force wing commander
      
Advertisment