बीजेपी एमएलए ने रामनवमी पर भारतीय सेना को समर्पित किया गाना, पाकिस्तान बोला मेरा गाना चोरी कर लिया

पाकिस्तान सेना ने ट्वीट कर दावा किया कि वह गाना उनके यहां पाकिस्तान डे पर तैयार किया गया था, जिसे राजा सिंह ने चुरा लिया औऱ मामूली हेरफेर कर अपना गाना बताकर पेश कर दिया

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
बीजेपी एमएलए ने रामनवमी पर भारतीय सेना को समर्पित किया गाना, पाकिस्तान बोला मेरा गाना चोरी कर लिया

तेलंगाना से बीजेपी विधायक राजा सिंह लौध

पाकिस्तान सेना अब हद दर्जे के ओछेपन पर उतर आई है. तेलंगाना से एमएलए ठाकुर राजा सिंह लौध (Chowkidar Raja Singh Lodh) ने एक गाना 'जिंदाबाद हिंदुस्तान' बनाकर भारतीय सेना को समर्पित किया, तो पाकिस्तान सेना ने उसे चोरी का बता दिया. पाकिस्तान का आरोप है कि राजा सिंह ने शब्दों में मामूली हेरफेर कर गाने का क्रेडिट खुद ले लिया है.

Advertisment

तेलंगाना के गौशमहल से बीजेपी विधायक ठाकुर राजा सिंह लौध ने रामनवमी पर ट्वीट कर कहा, 'मेरा नया गाना श्रीरामनवमी 14 अप्रैल को 11.45 बजे रिलीज हो रहा है. मैं इसे भारतीय सेना को समर्पित करता हूं. जिंदाबाद हिंदुस्तान.'

राजा सिंह लौध के इस ट्वीट के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान सेना ने ट्वीट कर दावा किया कि वह गाना उनके यहां पाकिस्तान डे पर तैयार किया गया था, जिसे राजा सिंह ने चुरा लिया औऱ मामूली हेरफेर कर अपना गाना बताकर पेश कर दिया. पाक सेना ने यहां तक दावा किया कि उक्त गाना साहिर अली बग्गा ने लिखा है. आसिफ गफ्फूर (Asif Ghafoor) के ट्वीट हैंडल से की गई ट्वीट में कहा गया, 'खुशी की बात है कि आपने गाना कॉपी किया, लेकिन कम से कम सच तो बोलते.'

राजा सिंह ने पाकिस्तान के इस दावे पर एक औऱ ट्वीट कर कहा, 'मुझे घोर आश्चर्य है कि एक आतंकी देश में भी गायक हो सकते हैं. पाकिस्तान गायकों में मेरा गाना चुराया होगा. पाकिस्तान जैसे आतंकी देश हमें किसी तरह की कोई कॉपी करने की जरूरत नहीं है.'

जाहिर है राजा सिंह लौध और पाक सेना के 'दावे' पर सोशल मीडिया पर काफी सरगर्मी चल रही है. वैसे राजा सिंह लौध अपने विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाते हैं. वह तेलंगाना में दो बार से बीजेपी विधायक हैं.

Source : News Nation Bureau

Copied Asif Ghaffor Zindabad Hindustan BJP MLA Ramnavmi pakistan song chowkidar raja singh
      
Advertisment