/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/09/imran-khan-66.jpg)
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान( Photo Credit : फाइल फोटो)
पाकिस्तान को एक बार फिर से भारत ने करारा जवाब दिया है. अपने गिरेबान में झांकने की बजाय पाकिस्तान भारत के मामलों में दखलअंदाजी करता रहा है. जिसे लेकर भारत ने जवाब देते हुए कहा कि अपना काम छोड़कर पाकिस्तान हमारे मामले में कमेंट करते हैं. पहले वो अपना घर संभाले. उनके यहां अल्पसंख्य के साथ अत्याचार हो रहा है पहले उन्हें जस्टिस दें.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार हो रहा है. ननकानाम साहब में जो हुआ और एक सिख की जान चली गई, ये दो उदाहरण पाकिस्तान को आईना दिखाता है कि उनके यहां क्या हो रहा है. जो देश अपने यहां माइनॉरिटी का ख्याल नहीं रख सकता वो दूसरे देश को क्या बताएगा.
Raveesh Kumar, MEA on Nankana Sahib incident and killing of Sikh youth in Pakistan: A country that cannot take care of its minorities should not tell other countries how to do it. pic.twitter.com/YrzxIrkL06
— ANI (@ANI) January 9, 2020
बता दें कि पाकिस्तान भारत पर आरोप लगा रहा है कि वहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. हाल ही में इमरान खान ने एक वीडियो ट्वीट करते अपनी ही फजीहत करा ली. इमरान खान ने शुक्रवार देर रात बांग्लादेश के कुछ हिंसक वीडियो को भारत का बताते हुए शेयर किया था. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों के खिलाफ भारतीय पुलिस द्वारा अत्याचार किया जा रहा है. वीडियो के भारत का न होने की पोल खुलते ही उन्होंने सभी वीडियो डिलीट कर दिए.
इसे भी पढ़ें:CM योगी की बड़ी कार्रवाई, कथित वीडियो मामले में SSP वैभव कृष्ण सस्पेंड
सोशल मीडिया पर इमरान खान की खूब खिंचाई हुई. संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन (Syed Akbaruddin) ने एक वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तान को इरादतन मुजरिम करार दिया. अकबरुद्दीन ने वीडियो के साथ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा, 'पुरानी आदतें मुश्किल से जाती हैं.'
Source : News Nation Bureau