logo-image

पाकिस्तान अगर सक्षम नहीं तो आतंकवाद के खिलाफ ले भारत की मदद : राजनाथ सिंह

गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि यह देश का एक अविभाजित अंग है. उन्होंने कहा कि मुद्दा आतंकवाद है और पाकिस्तान इस पर बातचीत कर मदद ले सकता है.

Updated on: 02 Dec 2018, 05:54 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई करने में अकेला सक्षम नहीं है तो वह भारत की मदद मांग सकता है. गृह मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में पिछले 4 साल के दौरान देश में एक भी बड़ी आतंकवादी घटना नहीं हुई. राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से पूछना चाहता हूं कि अगर अफगानिस्तान में अमेरिका की मदद से आतंकवाद और तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सकती है तो पाकिस्तान भी आतंकवाद के खिलाफ भारत से मदद ले सकता है अगर उसे लगता है कि वह इससे अकेले नहीं लड़ सकता.'

रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि यह देश का एक अविभाजित अंग है. उन्होंने कहा, 'मुद्दा आतंकवाद है और पाकिस्तान इस पर बातचीत कर सकता है.'

इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर राजनीति में अविश्वास पैदा करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है. उन्होंने कहा, 'मैं दावा नहीं करना चाहता हूं कि आतंकवाद खत्म हो गया लेकिन पिछले साढ़े चार सालों में देश में बड़ी आतंकी घटनाएं नहीं हुई हैं.'

उन्होंने कहा कि आतंकवाद कश्मीर तक सीमित रह गया है और वहां भी स्थिति सुधर रही है. जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण तरीके से कराए गए.

गृह मंत्री ने कहा, 'सरकार ने जम्मू-कश्मीर को राजनीतिक रास्ते पर लाया है. जहां तक आतंकवाद का सवाल है इस पर कोई दोराय नहीं है कि यह पूरी तरीके से पाकिस्तान प्रायोजित है.' उन्होंने कहा कि देश और इसकी सीमाएं अब सुरक्षित हैं.

और पढ़ें : सबरीमाला मंदिरः केरल सरकार बनाएगी 'महिला दीवार', कांग्रेस ने ऐसे दी प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा, 'आतंकवाद कम हो गया है और आने वाले सालों में नक्सल समस्या देश से खत्म हो जाएगी. पिछले 4 सालों में नक्सली घटनाओं में 50-60 फीसदी कटौती हुई है. नक्सलवाद 90 जिलों से घटकर अब मात्र 8-9 जिलों में रह गया है और अगले 3-5 सालों में यह समस्या खत्म हो जाएगी.'

राजनाथ सिंह ने राजस्थान के अलवर में एक चुनावी रैली में बोलते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि देश पर 55 साल तक शासन करने वाली इस पार्टी ने देश की जनता को छला और धोखा दिया है.

और पढ़ें : वसुंधरा राजे के गढ़ में हार्दिक पटेल ने कहा, राजस्थान चुनाव बीजेपी सरकार के खिलाफ लोगों का है

राजनाथ ने कांग्रेस पर भारत को दुनिया के गरीब देशों में कतार में खड़ा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा 'हमने जनता की आंखें में धूल झोंक कर राजनीति नहीं की है..जनता की आखों में आंख डालकर राजनीति की है.'

उन्होंने कहा, 'आंकडें दर्शाते हैं कि कांग्रेस ने 55 साल में राजस्थान में क्या किया और वसुंधरा राजे की सरकार ने राजस्थान के विकास के लिये क्या काम किया है. 50 साल में कांग्रेस ने केवल 103 आईटीआई खोले जबकि राजे ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में 958 आईटीआई खोले हैं.'

और पढ़ें : राजनाथ सिंह बोले, पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है

उन्होंने कहा, 'चुनाव आने पर कांग्रेस के लोग मंदिर पहुंच जाते हैं. इससे पहले मंदिर में जाकर उनको पूजा करते नहीं देखा गया. कांग्रेस के लिये मंदिर और गाय चुनावी मुद्दा हो सकता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिये मंदिर चुनावी स्टंट नहीं हो सकता. यह हमारे सांस्कृतिक जीवन का अभिन्न अंग है.'

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsnationtv.com/india-news