/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/18/ceasefire-61.jpg)
पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जबाव( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंलन कर भारतीय सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक एलओसी से सटे पुंछ सेक्टर से मंढेर सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया.
पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जबाव( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंलन कर भारतीय सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक एलओसी से सटे पुंछ सेक्टर से मंढेर सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की ओर से राजौरी जिले के लाम और नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की गई. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से दोपहर 12.30 बजे से 1.15 बजे तक गोलीबारी की गई.
Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire along LoC in Lam, Nowshera sector of Rajouri district today. Indian Army retaliated. https://t.co/6yURQcQc46
— ANI (@ANI) January 18, 2020
पाकिस्तान की इस गोलीबारी का भारत मुंहतोड़ जबाव दे रहा है. ऐसा पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान द्वारा सीज फायर के उल्लंघन की खबरें आ चुकी हैं. भारतीय सेना लगातार इसका जबाव दे रही है. पिछले दिनों पाकिस्तानी बैट द्वारा भारत के दो पोर्टरों के सिर काटकर ले जाने की भी खबरें आई थी. इसके बाद से दोनों सेनाओं के बीच तनाव जारी है. पाकिस्तान पिछले एक महीने में कई बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है. भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान की ओर भारी गोलीबारी की जा रही है.
इससे पहले नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2020 को रात 9 बजे बिना किसी उकसावे के LoC पर सीजफायर का उल्लंघन किया. इस दौरान मोर्टार दागे गए और गोलीबारी भी की गई. हालांकि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए जमकर फायरिंग की. दोनों ओर से हुई फायरिंग करीब दो घंटों तक चली थी.
Source : News Nation Bureau