आतंकवाद को लेकर भारत ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर जोरदार तरीके से बेनकाब किया है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री बन चुका है और उसके द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के कारण भारत में मानवाधिकार को खतरा पैदा हो रहा है।
भारत ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा, 'एक बार फिर पाकिस्तान ने ह्यूमन राइट्स काउंसिल का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर के आंतरिक मामलों में दखलंदाजी के लिये कर रहा है।'
भारत ने कहा कि पाकिस्तान भारत के बड़े भूभाग पर जबरन और अवैध कब्जा किये हुए है।
और पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत का इजाफा किया
मानवाधिकार को लेकर भारत ने पाकिस्तान का करारा जवाब देते हुए कहा, 'जम्मू-कश्मीर में आतंकी गुटों का पाकिस्तान की तरफ से लगातार समर्थन देने के कारण वहां पर मानवाधिकर की सुरक्षा के लिये चुनौती है।'
और पढ़ें: मणिपुर में हिमंत बिस्वा शर्मा ने खिलाया बीजेपी का कमल, जानें नॉर्थ-ईस्ट में अमित शाह के रणनीतिकार का सफर
आतंकवाद के मसले पर भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को घेरते हुए कहा, ‘पाकिस्तान न सिर्फ दुनिया की आतंक की फैक्ट्री बन गया है, बल्कि इसने अपने यहां के अल्पसंख्यकों पर भी जुल्म कर रहा है। पाकिस्तान अपने देश की आबादी के एक हिस्से को अलग-थलग करके रखा है।’
और पढ़ें: EVM पर हरसिमरत कौर बादल ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बोलीं- AAP संयोजक मानसिक संतुलन खो चुके हैं, विपश्यना करें
भारत ने मांग किया है कि पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर में अपनी आतंकी गतिविधियों पर जल्द से जल्द रोक लगानी चाहिए।
और पढ़ें: कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक और गिलानी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने भेजा समन
Source : News Nation Bureau