/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/09/jewar-airport-31-5-24.jpg)
पाकिस्तान में हवाई सेवाएं अबतक सामान्य नहीं हो पाईं हैं.
भारत की तरफ 26 फरवरी के दिन पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक के बाद से अब तक पाकिस्तान सहमा हुआ है. पाकिस्तान में हवाई सेवाएं अबतक सामान्य नहीं हो पाईं हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने एकबार फिर से बहावलपुर, रहीम यार खान और सियालकोट हवाई अड्डे को बंद कर दिया है. पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAA) ने इसकी घोषणा की है. पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट डॉन ने CAA के हवाले से बताया है कि देश के पूर्वी भागों के एयरस्पेस तभी खोले जाएंगे जब अधिकारियों से सिक्योरिटी क्लियरेंस मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने तो सीमा पर टैंक सजा दिया था, लेकिन हमने उस पर आसमान से हमला बोला : पीएम मोदी
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि सियालकोट, रहीमयार खान, डीजी खान, सुकुर, सुकार्दु और गिलगिट एयपोर्ट को सुरक्षा चुनौतियों की वजह से बंद रखा है. इनमें से कई एयरपोर्ट भारतीय सीमा से सटे हैं. हालांकि कराची, इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर जैसे एयरपोर्ट को पाकिस्तान ने 5 मार्च को खोला था.
Weekend update — Pakistan’s airspace to remain closed to general transiting traffic through at least 11 March 10:00 UTC. https://t.co/9NeSPvJkSypic.twitter.com/GRYf5WcOZe
— Flightradar24 (@flightradar24) March 8, 2019
बता दें कि 26 फरवरी को बालाकोट में भारत के हवाई हमले के बाद जबरदस्त तनाव का माहौल है. पाकिस्तान ने 27 फरवरी के बाद ही सियालकोट, बहावलपुर समेत अपने 7 हवाई अड्डों तो पिछले 10 दिनों से बंद कर दिया है. एयरस्पेस बंद होने की वजह से पाकिस्तान को लाखों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं कई फ्लाइट सर्विसेज को बंद करना पड़ा है तो कुछ फ्लाइट के रूट डाइवर्ट किए गए हैं.
Source : News Nation Bureau