Advertisment

भारत की तरफ से बालाकोट पर की गई एयरस्ट्राइक से अब तक सहमा है पाकिस्तान

पाकिस्तान में हवाई सेवाएं अबतक सामान्य नहीं हो पाईं हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
भारत की तरफ से बालाकोट पर की गई एयरस्ट्राइक से अब तक सहमा है पाकिस्तान

पाकिस्तान में हवाई सेवाएं अबतक सामान्य नहीं हो पाईं हैं.

Advertisment

भारत की तरफ 26 फरवरी के दिन पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक के बाद से अब तक पाकिस्तान सहमा हुआ है. पाकिस्तान में हवाई सेवाएं अबतक सामान्य नहीं हो पाईं हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने एकबार फिर से बहावलपुर, रहीम यार खान और सियालकोट हवाई अड्डे को बंद कर दिया है. पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAA) ने इसकी घोषणा की है. पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट डॉन ने CAA के हवाले से बताया है कि देश के पूर्वी भागों के एयरस्पेस तभी खोले जाएंगे जब अधिकारियों से सिक्योरिटी क्लियरेंस मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने तो सीमा पर टैंक सजा दिया था, लेकिन हमने उस पर आसमान से हमला बोला : पीएम मोदी

पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि सियालकोट, रहीमयार खान, डीजी खान, सुकुर, सुकार्दु और गिलगिट एयपोर्ट को सुरक्षा चुनौतियों की वजह से बंद रखा है. इनमें से कई एयरपोर्ट भारतीय सीमा से सटे हैं. हालांकि कराची, इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर जैसे एयरपोर्ट को पाकिस्तान ने 5 मार्च को खोला था.

Source : News Nation Bureau

pakistan Balakot Airstrick indian-army
Advertisment
Advertisment
Advertisment