logo-image

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में फिर की नापाक हरकत, Indian Army ने की जवाबी कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर गुरुवार को नापाक हरकत की है.

Updated on: 26 Dec 2019, 05:03 PM

नई दिल्‍ली:

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर गुरुवार को नापाक हरकत की है. पाकिस्तानी आर्मी ने एलओसी (LOC) के पास पुंछ (Poonch) जिले में सीजफायर का उल्लंघन है. इस पर भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की है. हालांकि, दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. 

यह भी पढ़ेंःपुणे में ब्रिजिंग एक्सरसाइज के दौरान बड़ा हादसा, 2 जवान शहीद, 5 घायल

पाकिस्तान आर्मी के जवानों ने गुरुवार शाम 3.45 बजे पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. इस पर भारत के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की. इस दौरान दोनों ओर से जमकर गोलियां बरसाई गईं. हालांकि, अभी तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इससे पहले भी पाकिस्तान की ओर से सीमा पर कई बार सीजफायर किया गया है.

भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Forces) ने बुधवार को भी पाकिस्‍तान (Pakistan) के उकसावे वाली कार्रवाई का करारा जवाब दिया था. पाकिस्‍तान ने सीजफायर (Ceasefire) का उल्‍लंघन कर एलओसी (LOC) पर जमकर फायरिंग की थी, जिसमें भारतीय सेना (Indian Military) के एक जेसीओ (JCO) शहीद हो गए थे. भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देते हुए वहां की कई चाकियों को नुकसान पहुंचाया. अब पाकिस्तान की सेना ने स्वीकार किया है कि उसके दो सैनिक (Soldiers) पीओके (POK) के देवा सेक्टर में मारे गए.

पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को नियंत्रण रेखा के पास जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था. इस दौरान भारतीय जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. फायरिंग में एक जेसीओ शहीद हो गया. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और आए दिन सीजफायर का उल्‍लंघन करता रहा है.

यह भी पढ़ेंःराहुल गांधी, टुकड़े-टुकड़े गैंग और ओवैसी देश में छेड़ना चाहते हैं गृह युद्ध, बोले गिरिराज सिंह

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने रिहायशी इलाकों में भी गोले दागे, जिसमें दो नागरिक भी घायल हो गए. घायलों में से चुरुनंदा गांव की नसीमा नाम की महिला की मौत हो गई. पाकिस्तानी सेना ने भारत-पाक सीमा रेखा के पास उरी सेक्टर में भी बुधवार को तोपों और मोर्टार से भारी गोलाबारी की. इसके अलावा बारामुला जिले के कई सेक्टरों में कई नागरिक और रक्षा ठिकानों को हल्के हथियारों से निशाना बनाया. दोनों ओर से हो रही फायरिंग से स्थानीय निवासी भयभीत हैं.