/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/10/62-Locfiring.jpg)
पाकिस्तानी सेना का दावा, LoC पर दो भारतीय सैन्य चौकियों को उड़ाया (फाइल फोटो)
पाकिस्तान ने एक बार फिर से नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना ने रविवार देर रात नौगाम सेक्टर में 11.30 बजे भारी गोलीबारी की।
अमूमन देर रात की जाने वाली गोलीबारी घुसपैठियों को कवर देने के लिए की जाती है। घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बलों ने पास के इलाकों में तलाशी अभियान की शुरुआत कर दी है।
पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सेना की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है।
हालांकि पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रविवार को सेना की दो चौकियों को तबाह कर दिया, जिसमें चार सैनिक मारे गए।
Pak Army stands by innocent civ population against unprovoked Indian CFVs & would cont to respond befittingly to this naked aggression. pic.twitter.com/E9anbYUlxa
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) July 9, 2017
पाकिस्तानी आर्मी की मीडिया ईकाई इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'पाकिस्तानी सेना ने 9 जुलाई को भारत की तरफ से की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। सेना की कार्रवाई में भारतीय सेना की एक चौकी को उड़ा दिया गया है, जिसमें चार सैनिक शहीद हुए हैं।'
आईएसपीआर ने कथित तौर पर एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें भारतीय सेना की चौकी को तबाह होते हुए दिखाया गया है।
In utter failure to cap remembrance of Wani's shahadat, Indian forces targeted innocent civ along LOC. Indian guns silenced effectively! pic.twitter.com/qOoAtVvCIg
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) July 9, 2017
आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर नवाज शरीफ ने बहाए 'आंसू', दी श्रद्धांजलि
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रविवार को सेना की दो चौकियों को तबाह कर दिया, जिसमें चार सैनिक मारे गए
- आईएसपीआर ने कथित तौर पर एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें भारतीय सेना की चौकी को तबाह होते हुए दिखाया गया है
Source : News Nation Bureau