पाकिस्तानी सेना का दावा, LoC पर दो भारतीय सैन्य चौकियों को उड़ाया

पाकिस्तानी आर्मी की मीडिया ईकाई इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'पाकिस्तानी सेना ने 9 जुलाई को भारत की तरफ से की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। सेना की कार्रवाई में भारतीय सेना की एक चौकी को उड़ा दिया गया है, जिसमें चार सैनिक शहीद हुए हैं।'

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
पाकिस्तानी सेना का दावा, LoC पर दो भारतीय सैन्य चौकियों को उड़ाया

पाकिस्तानी सेना का दावा, LoC पर दो भारतीय सैन्य चौकियों को उड़ाया (फाइल फोटो)

पाकिस्तान ने एक बार फिर से नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना ने रविवार देर रात नौगाम सेक्टर में 11.30 बजे भारी गोलीबारी की।

Advertisment

अमूमन देर रात की जाने वाली गोलीबारी घुसपैठियों को कवर देने के लिए की जाती है। घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बलों ने पास के इलाकों में तलाशी अभियान की शुरुआत कर दी है।

पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सेना की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है।

हालांकि पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रविवार को सेना की दो चौकियों को तबाह कर दिया, जिसमें चार सैनिक मारे गए।

पाकिस्तानी आर्मी की मीडिया ईकाई इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'पाकिस्तानी सेना ने 9 जुलाई को भारत की तरफ से की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। सेना की कार्रवाई में भारतीय सेना की एक चौकी को उड़ा दिया गया है, जिसमें चार सैनिक शहीद हुए हैं।'

आईएसपीआर ने कथित तौर पर एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें भारतीय सेना की चौकी को तबाह होते हुए दिखाया गया है।

आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर नवाज शरीफ ने बहाए 'आंसू', दी श्रद्धांजलि

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रविवार को सेना की दो चौकियों को तबाह कर दिया, जिसमें चार सैनिक मारे गए
  • आईएसपीआर ने कथित तौर पर एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें भारतीय सेना की चौकी को तबाह होते हुए दिखाया गया है

Source : News Nation Bureau

Indian Soldiers ISPR Pakistan Army LOC
      
Advertisment